महासमुन्द

अब महासमुन्द जिला अस्पताल में भी देखने को मिल रहा कोरोना का भय
21-Mar-2021 4:08 PM
अब महासमुन्द जिला अस्पताल में भी देखने को मिल रहा कोरोना का भय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 मार्च।
कोरोना का भय अब महासमुन्द के जिला अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रींटेंडेंट व सीएमएचओ डॉ. एनके मंडपे ने बताया कि मार्च 2020 के बाद से अस्पताल में ओपीडी की संख्या बहुत कम हो गई है। कुछ.कुछ महीनों में मौसम में हुए बदलाव के कारण ओपीडी में बढ़ोतरी जरूर होते रही है लेकिन यह पहले की अपेक्षाकृत कम ही है। लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को नजरअंदाज न करें। उनके उपचार में देरी न हो जाएं। किसी भी समस्या में वे तुरंत जिला अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर अपना इलाज करा सकते हैं। कोविड.19 के संक्रमण से बचने के लिए सभी दिशा.निर्देंशों का पालन करें।

मालूम हो कि जिला अस्पताल में गत 2020 के अप्रैल माह में 4392 ओपीडी, मई माह में 5395 ओपीडी, जून में 5015 ओपीडी, अगस्त में 3057 ओपीडी, सितंबर में 3470 ओपीडी, अक्टूबर में 3034 ओपीडी, नवंबर में 2707 ओपीडी, दिसंबर में 3552 ओपीडी आए। वहीं 2021 जनवरी में 3113 ओपीडी व फरवरी माह में 3187 ओपीडी के केस आए हैं। वहीं मार्च माह में इसी प्रकार की ही ओपीडी आ रही है। इन 11 महीनों में सिर्फ  मई माह व जून माह में 5 हजार से अधिक की संख्या में ओपीडी केस आए थे। इसके बाद सभी ओपीडी केसेस 3 हजार के आसपास ही रहे। वहीं गत फरवरी माह में ही 31 सौ से अधिक केसेस आए थे। इस मामले में डा. मंडपे कहते हैं कि कोरोना से पहले मासिक ओपीडी ही 8 से 10 हजार तक होती थी, जिसका वर्तमान में आधा भी ओपीडी केस नहीं हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news