महासमुन्द

साहित्य महोत्सव में अनूसया कौशल्या सम्मान से विभूषित
21-Mar-2021 4:12 PM
साहित्य महोत्सव में अनूसया कौशल्या सम्मान से विभूषित

महासमुन्द, 21 मार्च। बीते 19 मार्च को वैभव प्रकाशन, शिक्षादूत प्रकाशन, छत्तीसगढ़ मित्र और अपना मोर्चा डॉट कॉम की ओर से मैग्नेटो मॉल के सामने स्थित हॉटल क्लार्क इन जी.ई. रोड रायपुर में छत्तीसगढ़ी साहित्य का पहला 02 दिवसीय राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ी साहित्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद की हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ. अनसूया अग्रवाल को कौशल्या सम्मान से विभूषित किया गया। 

कार्यक्रम मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अध्यक्ष विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पं. रविशंकर शुल्क विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा, पूर्व आई.ए.एस. डॉ. सुशील त्रिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 50 पुस्तकों का विमोचन हुआ साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य पर निरंतर कार्य करने वाले साहित्यकारों का सम्मान भी हुआ। 

कार्यक्रम में शिवनाथ स्वाभिमान सम्मान एवं कौशल्या सम्मान से अनेक रचनाकारों को सम्मानित किया गया। आयोजको का कहना था कि छत्तीगसढ़ में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन में किसी मंच से इतनी बड़ी संख्या में छत्तीगसढ़ी किताबों का विमोचन और छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों का सम्मान किया गया हो। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news