महासमुन्द

पिछड़ा वर्ग के नये सिरे से गठन के लिए कांग्रेस भवन में बैठक
21-Mar-2021 4:13 PM
पिछड़ा वर्ग के नये सिरे से गठन के  लिए कांग्रेस भवन में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 मार्च।
जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर की अध्यक्षता एवं पिछड़ा वर्ग प्रभारी पर्यवेक्षक वृंदावन यादव व राकेश वर्मा के विशेष आतिथ्य में पिछड़ा वर्ग के नये सिरे से गठन के लिये कांग्रेस भवन महासमुन्द में वृहद बैठक हुई। 
बैठक में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस के लिये उपस्थित जनों ने अपने अपने तरीके प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों के लिये दावेदारी की जिस पर प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष ने प्रकाश डालते हुये कहा कहा कि संघर्षशील हर कार्यकर्ता का ध्यान रखा जायेगा व कांग्रेस को हर मोर्च पर मजबूत करने वाले साथी को उचित स्थान एवं पद से नवाजा जायेगा। 

बैठक को जिला पंचायत की अध्यक्ष उषा पटेल, किसान नेता दाऊलाल चंद्राकर, सेवन चंद्राकर, जिला महामंत्री संजय शर्मा, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष शहर प्रदीप चंद्राकर, चंद्रहास साहू, प्रदेश महामंत्री सुखदेव साहू, नरेश साहू महामंत्री छन्नू साहू, ढेलूराम निषाद, रवि निषाद, टेनूराम साहू, राजेश सोनी, हेमंत डडसेना आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नितेन्द्र बनर्जी एवं आभार प्रदर्शन दारा साहू जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ग्रामीण ने किया। साथ में कांग्रेस जन विरेन्द्र चंद्राकर, सरपंच संघ अध्यक्ष महासमुंद ब्लाक विजय यादव पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सरायपाली, सेवाराम साहू, गौरव चंद्राकर, सतीश भोई, राजा बग्गा, विजेन्द्र हीरा बंजारे, लता चंद्राकर, मोती साहू, लीलू साहू,बसंत चंद्राकर, जावेद जाफरी, दिनेश दुबे, रेखराज पटेल, सतीश कनौजे, हितेश साहू, डा. सुशील प्रधान, दूधनाथ साहू, विरेन्द्र प्रधान, विक्की यादव, निलेश साहू, आलोक नायक, डागराम साहू,डा.संतोष साहू, हितेश पटेल, टेकराम कुलदीप, मितेश्वर साहू,मनोज प्रधान, प्रदीप प्रधान, कपिल साहू उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news