महासमुन्द

प्रधान पाठकों की अंतिम वरिष्ठता सूची विसंगतिपूर्ण
21-Mar-2021 4:14 PM
 प्रधान पाठकों की अंतिम वरिष्ठता सूची विसंगतिपूर्ण

महासमुन्द, 21 मार्च। लोक शिक्षण संचालनालय छग द्वारा 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में उच्च वर्ग शिक्षक व प्रधान पाठकों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है, जिसे विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने इसे विसंगतिपूर्ण बताते हुए पुन: परीक्षण कर नए सिरे से सूची तैयार करने की मांग की है। 

संघ के जिलाध्यक्ष ओम नारायण शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग तथा प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा को पत्र लिखकर उक्त मांगों के बारे में बताया है। उन्होंने पत्र में बताया कि जारी वरिष्ठता सूची को अंतिम वरिष्ठता सूची बताकर वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है, जबकि समुचित तरीके से आपत्ति दावा प्राप्त करने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाना चाहिए था। 

जारी वरिष्ठता सूची में विभाग में प्रथम नियुक्ति तिथि का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है और जन्मतिथि को वरिष्ठता का आधार बनाया गया है। 

इसके लिए प्रथम नियुक्ति तिथि का उल्लेख जरूरी है। साथ ही उच्च वर्ग शिक्षक या प्राथमिक प्रधान पाठकों की पदोन्नति आदेश की तिथि को वरिष्ठता का आधार बनाया गया है लेकिन पदोन्नति सूची के क्रम को नजर अंदाज कर त्रुटिपूर्ण प्रक्रियाओं के कारण सूची में कई कनिष्ठ शिक्षकों के नाम वरिष्ठ शिक्षकों से काफी ऊपर हो गया है। इन त्रुटियों पर जल्द स सुधार करने की मांग संघ द्वारा की गई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news