महासमुन्द

फाइलेरिया के खात्मे के लिए 22 से अभियान, 27 तक चलेगा
21-Mar-2021 4:15 PM
फाइलेरिया के खात्मे के लिए 22 से अभियान, 27 तक चलेगा

महासमुन्द, 21 मार्च। जिले में फाइलेरिया के खात्मे के लिए सोमवार से अभियान शुरू होगा, जो 27 तारीख तक चलेगा। जिले में हाथीपांव व हाइड्रोसील के खात्मे के लिए शुरू होने वाले राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है। 

सामूहिक दवा सेवन अभियान के तहत 2 वर्ष के छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं, वृद्ध जन व गंभीर रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को छोडक़र सभी व्यक्तियों को डीईसी व एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ. एनके मण्डपे व जिला मलेरिया अधिकारी डा. व्हीपी सिंह ने बताया कि जिले में कुल दस लाख अ_ारह हजार एक सौ इकहत्तर व्यक्तियों को डीईसी के साथ में कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विकासखंडवार औषधि वितरकों का गठन किया गया है। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मितानिनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। 350 के जनसंख्या पर एक औषधि वितरक का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों को डीईसी व एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलाएंगे। दवा वितरक दवा देने के साथ ही इसके लाभ व हानि बताएंगे। कुल 1455 औषधि वितरक दल का गठन किया गया है। एक बार डीईसी की निर्धारित खुराक का सेवन करना है।

दवा का असर 1वर्ष तक शरीर में रहता है। जिससे फाइलेरिया के परजीवी की मृत्यु या निष्क्रिय हो जाते हैं। कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली थीए, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में हम सब की भागीदारी के साथ आम नागरिकों की सक्रियता भी महत्वपूर्ण है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news