महासमुन्द

किसानों के खातों में चौथी किश्त की राशि आज जमा हो रही
21-Mar-2021 4:25 PM
किसानों के खातों में चौथी किश्त की राशि आज जमा हो रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 मार्च।
किसानों के खातों में चौथी किश्त की राशि आज जमा हो रही है लेकिन इसे निकालने के लिए किसानों को एक दिन का इंतजार करना होगा। क्योंकि आज रविवार है। अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेगा। त्योहार के पूर्व खाते में राशि आने की घोषणा से किसानों के चेहरे खिले हैं। वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य में बेचे गए धान की अंतर की राशि आज किसानों को दी जा रही है। 

जिले के एक लाख 28 हजार 719 किसानों के खातों में 13061.75 लाख रुपए मिलेगा। इसकी तैयारी राज्यस्तर पर पूरी हो गई है। जमा होते ही किसान अपने.अपने क्षेत्र के बैंक से राशि निकाल सकते हैं। इसके अलावा किसान एटीएम से भी राशि निकाल सकेंगे। जिला सहकारी बैंक ने किसानों को राहत देते हुए एटीएम वैन की सुविधा भी दे रही है। किसानों को रुपए निकालने के लिए अब बैंक जाने की भी जरुरत नहीं है। वे एटीएम वैन से राशि निकाल सकते हैं। एटीएम वैन प्रत्येक दिन चार से पांच गांवों में भ्रमण कर किसानों को रुपए निकालने के लिए सुविधा प्रदान कर रहा है। किसानों को पिछले साल बेचे गए समर्थन मूल्य के अंतर की राशि तीन किश्त मिल चुकी है। जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी डीएल नायक ने बताया कि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चौथी किस्त की राशि खाते में डाली जाएगी। इसे देखते हुए तैयारी पूरी हो गई है। बैंक प्रबंधन की ओर से वितरण के लिए पूरी तैयारी हो गई है।

पिछले साल खरीफ  सीजन में जिले के 1 लाख 28 हजार 719 किसानों ने समर्थन मूल्य पर 72 लाख 73 हजार क्विंटल धान बेचा था। खरीदी के दौरान किसानों को 1815 व 1835 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया था। वहीं अंतर की राशि शेष थी। सरकार की ओर से इसे चार किश्तों में देने की बात कहीं थी। पहली किश्त की राशि 22 मई को 13061.75 रुपए यानी 1 अरब 30 करोड़ रुपए जमा किए गए थे। दूसरी किश्त की राशि 20 अगस्त 2020 13061.75 रुपए एवं तीसरी किश्त की राशि 2 नवंबर को 13061.75 रुपए जमा की गई थी। किसान चौथी किश्त की राशि का किसान इंतजार कर रहे थे। आज किसानों के खातों 13061.75 रुपए जमा हो जाएगी ।

जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक साहू ने बताया कि नाबार्ड की ओर से किसानों को रुपए निकालने के लिए माह फरवरी में एटीएम वैन मिली है। एटीएम वैन के आने से अब किसानों को एटीएम से राशि निकालने परेशानी नहीं होती है। 
एटीएम वैन प्रत्येक दिन चार से पांच गांव में भ्रमण कर किसानों को रुपए निकालने के सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी बैंक के द्वारा किसानों को एटीएम का वितरण किया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम नहीं होने की वजह से किसान रुपए निकालने सहकारी बैंक पहुंचते हैं जिससे उन्हें परेशानी होती थी। अब एटीएम वैन से किसान एटीएम का इस्तेमाल कर अधिकतम 10 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news