कोण्डागांव

अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों को किसान ने दी सब्जियां
26-Apr-2021 10:02 PM
अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों को किसान ने दी सब्जियां

कोण्डागांव, 26 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी जिलों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, ताकि कोरोना वायरस से लोगों की रक्षा की जा सके। सभी हाट-बाजारों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में जहां कुछ लोग कालाबाजारी व मुनाफाखोरी के द्वारा देश पर आई इस आपदा को अवसर बनाकर लोगों की बिना परवाह किये लाभ कमाने में लगे हैं, वहीं विकासखण्ड माकड़ी के तारगांव (रांधना) निवासी उन्नतशील किसान फूलसिंह मरकाम द्वारा इसे मानव सेवा का अवसर मानकर जिला प्रशासन के सहयोग हेतु कोविड केयर सेंटरों व अस्पतालों में नि:शुल्क सब्जियों का वितरण किया जा रहा है।

फूलसिंह द्वारा जिला अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित कोविड केयर सेंटरों व जिला मुख्यालय स्थित आश्रय स्थल में नि:शुल्क टमाटर व सब्जियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने सभी किसानों को सन्देश दिया कि इस विपत्तिकाल में जरूरतमंदों की मदद करें व इस विपत्ति में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करें।

इस संबंध में कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम द्वारा भी नि:शुल्क वितरण कार्य की सराहना करते हुए व समाज के सभी वर्ग के लोगों से इस कार्य से प्रेरणा लेते हुए संकटकाल में एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही। फूलसिंह मरकाम के द्वारा स्वास्थ्यगत कारणों से उपस्थित न हो पाने के कारण उनके बेटे उपअभियंता क्रेडा विभाग प्रवीण मरकाम द्वारा विभिन्न स्थलों में सब्जी वितरण कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता क्रेडा विजय कुमार धु्रव द्वारा इस नेक कार्य में स्वस्फूर्त सहयोग प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news