कोण्डागांव

कोरोना अस्पतालों व केयर सेंटरों में व्यवस्था के संबंध में जारी किए दिशा निर्देश
26-Apr-2021 10:03 PM
कोरोना अस्पतालों व केयर सेंटरों में व्यवस्था के संबंध में जारी किए दिशा निर्देश

कोण्डागांव, 26 अप्रैल। लगातार कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों व  कोविड केयर सेंटरों में बेहतर प्रबन्धन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 25 अप्रैल को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने स्वास्थ्य विभाग के लिए कोविड अस्पतालों की व्यवस्था के सम्बंध में निर्देश जारी किए। जिसके तहत अब जिला अस्पताल कोण्डागांव कोविड वार्ड में भर्ती सभी मरीजों का व्हाट्सप ग्रुप बनाया जाएगा व कलेक्टर सहित डॉक्टर भी इस ग्रुप में शामिल रहेंगे। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी आने पर वे सीधे ग्रुप में समस्या साझा कर सकते हैं। इस ग्रुप की निगरानी कलेक्टर स्वयं करेंगे साथ ही कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन 2 बार वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनसे व्यवस्थाओं व स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी लेंगे। इसके तहत 24 अप्रैल शनिवार को कलेक्टर ने जिला अस्पताल में भर्ती गढ़कोंगा के निवासी कोरोना मरीज से वीडियो कॉल द्वारा बात की। जिसमे उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता, डॉक्टरों द्वारा निरीक्षण, पेयजल व्यवस्था व उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की। जिसमें पीडि़त द्वारा सांस संबंधी समस्या के बढऩे की बात कही जिस पर कलेक्टर द्वारा उनके पूर्ण इलाज का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान मरीज द्वारा अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त निर्देशानुसार अब कोविड वार्ड में मरीजों को अपनी बात कहने के लिए माईक की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी होने से माईक के माध्यम से प्रबन्धन को अवगत करा सकें। कोविड मरीजों को आवश्यक दवाई कीट के साथ सुस्पष्ट पर्ची, चिकित्सक का नाम, मोबाईल नंबर, नर्स का नाम, मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा। कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को प्रात: व सायं में पीने के लिए गर्म काढ़ा, आवश्यकतानुसार गर्म पानी व प्रात: 8 बजे तथा शाम 5 बजे चाय उपलब्ध कराया जायेगा। कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को प्रात: 9 बजे नाश्ता, दोपहर 1 बजे व रात्रि 8 बजे गर्म भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। कोविड सेंटरों में अनिवार्य रूप से अग्निशमन यंत्र की स्थापना की जाएगी। जिसे उपयोग करने हेतु तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाये। कोविड वार्ड में स्थित शौचालयों की साफ-सफाई प्रात: 8 बजे, दोपहर 2 बजे व रात्रि 8 बजे अनिवार्य रूप से कराया जायेगा व इसकी नियमित मॉनिटरिंग हेतु अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी को दायित्व सौंपा जाएगा। इसके अलावा निर्देश दिए गये कि शौचालयों, बाथरूमों में हेण्डवाश, डेटॉल, क्लीनर आदि उपलब्ध रहे व शौचालय, बाथरूम में लगे सभी नल व फ्लश चालू हालत मे रहे। कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए परिजनों द्वारा दिए गए आवश्यक सामग्री व दवाई तत्काल संबंधित को प्राप्त हो जाये, इस हेतु आवश्यक कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर अनुसार लगाया जायेगा। कर्मचारियों का नाम व मोबाईल नंबर भी मरीज व  उनके परिजनों को उपलब्ध कराया जायेगा।

कोविड वार्ड में जिन चिकित्सकों की ड्यूटी उपचार हेतु लगाई गई है, वे प्रात: 7.30 बजे, 9.30 बजे,12.30 बजे व शाम 7 बजे अनिवार्य रूप से जायेंगें। जिला अस्पताल कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. कुनाल देवांगन प्रतिदिन दिन कोरोना वार्ड में 3 बार जाकर सभी व्यवस्थाओं का पालन कराना सुनिश्चित करेंगें व वार्ड में मरीजों के मध्य उपस्थित होकर फोटो व्हाट्सप ग्रुप में भी डालेंगें। कोविड वार्ड में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से कलेक्टर द्वारा सतत रूप से कोविड वार्ड की निगरानी भी की जायेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news