राजनांदगांव

गरज के साथ 3 घंटे बारिश
02-May-2021 1:30 PM
गरज के साथ 3 घंटे बारिश

 मौसम के रूख बदलने से तापमान गिरा, दो घंटे बिजली गुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई।
शनिवार शाम ढलते ही गरज-बरस के साथ 3 घंटे बारिश से मौसम ने करवट बदली। शाम ढलते ही तेज हवाओं के झोंके के साथ  कड़ाके की साथ बिजली चमकने लगी। वहीं शाम 7 बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश तेज हो गई। करीब 3 घंटे तक रूक-रूककर बारिश हुई। लगातार एक घंटे के आसपास बादल जमकर बरसे,उसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में अनवरत बारिश का सिलसिला चलता रहा। मौसम विभाग ने चक्रवाती सिस्टम बनने के कारण बारिश की चेतावनी दी थी। 

बारिश के चलते मौसम जहां खुशगवार हो गया। वहीं रविवार दिनभर बादल छाए रहे। बादलों की वजह से ठंडी हवाएं भी चली। हवाओं के नम होते ही तापमान में काफी गिरावट देखी गई। दिन में तेज तपिश से परेशान लोगों को आज काफी राहत मिली। गर्मी पूरी तरह से गायब रही। पसीने से लथपथ होने वाले लोगों को आज ठंडकता का अहसास हुआ। शनिवार शाम को तेज गर्जना के साथ बादल बरसते ही पारा तेजी से लुढक़ गया। बारिश के कारण ठंडी हवाओं के झोंके चलने लगे। बिजली कडक़ने के साथ लोगों को बेमौसम बारिश से राहत मिली। 

उधर बारिश शुरू होते ही विद्युत व्यवस्था की पोल खुल गई। बारिश शुरू होते ही शहर के अधिकांश हिस्से अंधेरा छा गया। बिजली गुल होने के कारण लोगों को करीब 3 घंटे अंधेरे में ही रहना पड़ा। बारिश के चलते उमस से लोगों के पसीने छूटने लगे। शहर के ज्यादातर इलाकों में घुप्प अंधेरा होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत गुल होने के कारण छोटे बच्चे भी पसीने से लथपथ हो गए। वहीं बड़े-बुजुर्गों को भी अंधेरे में रहने के लिए विवश होना पड़ा। राजनांदगांव शहर में मामूली हवाएं चलते ही बिजली गुल किए जाने का चलन हाल ही के वर्षों में बढ़ा है। अफसरों की मनमर्जी के सामने आम लोगों की सुनवाई बंद हो गई है। बिजली गुल को लेकर सवाल पूछने के लिए बनाए गए टोल नम्बर को भी बंद रखा जाता है। कुल मिलाकर बदले मौसम से भले ही लोगों को गर्मी से निजात मिली हो, लेकिन इस बेमौसम बारिश के बाद धूप निकलते ही लोगों को बेचैनी महसूस होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news