राजनांदगांव

वैक्सीन लगाने वार्डवासियों को किया जाएगा प्रेरित, पार्षदों के साथ महापौर ने ली बैठक, कई निर्णय
02-May-2021 10:31 PM
वैक्सीन लगाने वार्डवासियों को किया जाएगा प्रेरित,  पार्षदों के साथ महापौर ने ली बैठक, कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई। 
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वार्डों में उपाय करने और 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने प्रेरित करने तथा कोरोना से बचाव व सावधानी के लिए समझाईश देने महापौर हेमा देशमुख की उपस्थिति में अलग-अलग दो पालियों  में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते पार्षदों की बैठक आहुत की। 

बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते शासन, प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इसके रोकथाम के लिए कोविड सेंटर, वैक्सीन सेंटर के अलावा होम आईसोलेशन वाले मरीजों के लिए खाना सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैै। इसी कड़ी में नगर पालिक निगमों महापौर, पार्षद व एल्डरमेन निधि से नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु उपाय करने एवं सुसंगत उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा प्रदान की गयी है। अनुमति की कड़ी में पार्षद निधि एवं नामांकित पार्षद निधि से इस आपदा की घड़ी में अपने-अपने वार्डों में वार्डवासियों को सुविधा प्रदान करने आवश्यकता अनुसार सामग्री क्रय एवं सुसंगत उपकरण क्रय किया जाना है तथा वार्डों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय भी किया जाना हैै।

उन्होंने बताया कि महापौर निधि से मेडिकल कॉलेज परिसर में नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरा में 50 बिस्तर आक्सीजन की सुविधा सहित मेयर केयर कोविड सेंटर प्रारंभ किया गया है। उन्होंने सभी पार्षदों एवं नामांकित पार्षदों से अपील करते कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम सब लोगों को मिलजुलकर कार्य करना है। 18 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने प्रेरित करना है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि पार्षद निधि से सुसंगत उपकरण एवं अन्य सामग्री क्रय करने क्रय समिति का गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सदस्य सचिव प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव एवं सदस्य लेखा अधिकारी यूएस वर्मा, सहायक अभियंता संजय ठाकुर को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सभी पार्षद अपनी निधि का उपयोग करने लिखकर दे सकते हैं। बैठक के अंत में पूर्व महापौर सुदेश देशमुख की माता एवं महापौर हेमा देशमुख की सास के निधन एवं कोरोना से मृत हुए अन्य लोगों को दो मिनट की श्रद्धांजलि दी गयी।

बैठक में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित पार्षद एवं नामांकित पार्षदगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news