राजनांदगांव

कारोबारियों ने आपदा को बनाया अवसर
02-May-2021 10:42 PM
कारोबारियों ने आपदा को बनाया अवसर

ग्रामीण इलाकों में दोगुने दाम पर बिक रहे सामान, मुनाफाखोरी की शिकायत

तहसीलदार एचएन खुंटे ने बताया कि शिकायत मिली है। खाद्य निरीक्षक को जांच एवं कार्रवाई करा निर्देश दिया गया है।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 2 मई।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में किराना व्यापारियों ने आपदा को अवसर बनाते सामग्रियों में मुनाफाखोरी शुरू कर दी है। शिकायत मिली है कि नगर में खानपान की वस्तुओं में 10 से 20 रुपए दाम बढ़ाकर सामग्री बेची जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में दोगुने दाम पर सामान बेचा जा रहा है। इससे ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में संकट के इस दौर में किराना व्यवसायियों ने आपदा को अवसर बनाकर ग्राहकों से लूटखसोट शुरू कर दिया है। खाने-पीने की सामग्री ग्रामीण क्षेत्रों में डबल रेट में बेचा जा रहा है। विकासखंड के ग्राम कौड़ीकसा, बिहरीकला, आतरगांव, छछानपाहरी, माहुद, वासडी, पाटन, मुडपार, आमाटोला, बांधाबाजार, कौडूटोला, रंगकठेरा, कोरचाटोला, सहित अन्य दर्जनों गांव में रोजमर्रा के खाद्यान्न सामग्री आलू, प्याज, तेल, दाल, लहसुन, मसाला, आटा, बिस्किट सहित अन्य खाने-पीने की वस्तुएं दोगुने भाव में बेचा जा रहा है। बताया गया कि तेल का टीन 500 से 600 रुपए अधिक दाम में बेचा जा रहा है। जबकि नगर में भी इन वस्तुओं का दाम 5 से 10 रुपए अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। व्यापारियों द्वारा मुनाफाखोरी के लिए की जा रही लूटमार से जहां लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ते जा रहा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार की छवि पर भी असर पड़ रहा है। नागरिकों का आरोप है कि व्यापारी प्रशासन के संरक्षण में आपदा को अवसर बनाकर ग्राहकों से लूटमार कर रहे हैं।

गुटखा पाउच व गुडाखू के दाम भी अधिक
गुटखा पाउच व गुडाखू सामान्य दिनों में 5 रुपए में बिकता है, लेकिन इस दौर में भी गुडाखू व गुटका पाउच के दाम दोगुना व तीन गुणा अधिक में बेचा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि किराना दुकानों की आड़ में व्यापारी गुटखा पाउच व गुडाखू एवं अन्य नशा करने वाली सामग्रियां मनमाने दाम में बेच रहे हैं। 

जिला अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग  
अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपदा को अवसर बनाकर ग्राहकों से लूटमार कर रहे व्यापारियों के खिलाफ  सीधी शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी से की है। जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री उदेराम साहू ने मामले की शिकायत करते इस मामले में जिला अध्यक्ष से सीधे हस्ताक्षेप कर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की। ग्रामीण इलाकों के कार्यकर्ताओं की मांग व शिकायत पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने सीधे जिला खाद्य अधिकारी से चर्चा कर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि शासन की छवि को खराब करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर कार्रवाई की मांग को लेकर हर स्थानों में सीधे सामने आएंगे।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन प्रतिदिन व निरंतर कार्रवाई कर रही है, पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में इसका विरोध भी शुरू हो गया है। व्यापारियों की शिकायत है कि यहां पर आदमी व चेहरा देखकर कार्रवाई की जा रही है। बड़े व प्रभावशाली एवं पहुंच वाले व्यापारियों को अभयदान दिया जा रहा है। जबकि चिल्हर व छोटे व्यापारियों के खिलाफ  5 से 10 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जा रहा है।  लॉकडाउन उल्लंघन मामले में प्रशासन द्वारा की जा रही भेदभाव भरी कार्रवाई को लेकर प्रशासन के खिलाफ  आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि आज शादी के लिए आलमारी ले जा रहे एक व्यक्ति से पांच सौ रुपए का जुर्माना ले लिया गया। इसे लेकर भी नागरिकों में नाराजगी देखी गई। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news