रायपुर

कोविड चिकित्सा सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नर्सिंग अधिकारी
13-May-2021 5:42 PM
कोविड चिकित्सा सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नर्सिंग अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नर्सिंग अधिकारियों ने सराहनीय पहल करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 45 से अधिक नर्सिंग अधिकारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए नर्सिंग स्टॉफ की भूमिका को उल्लेखनीय बताया गया।

निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का उद्घाटन करते हुए फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। प्रो. नागरकर ने नर्सिंग अधिकारियों द्वारा की गई पहल को सराहनीय बताया और कहा कि चिकित्सा सेवा में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें सदैव समाज को निरोगी बनाए रखने के लिए इसी प्रकार की सकरात्मक भूमिका निभानी होगी।

एम्स के ब्लड बैंक विभाग के डॉ. सौरभ लहरे ने नर्सिंग अधिकारियों की कोविड संक्रमण काल में नर्सिंग अधिकारियों निभाई जा रही दोहरी भूमिका की प्रशंसा की। इस अवसर पर ब्लड बैंक विभाग द्वारा रक्तदान करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news