बिलासपुर

माह में सबसे कम नए संक्रमित मिले लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ा
18-May-2021 11:49 AM
माह में सबसे कम नए संक्रमित मिले लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 मई।
बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 224 नए संक्रमित मिले लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ गया। इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई।
महामारी को लेकर बीते एक माह से अधिक समय से जारी लॉक डाउन का सकारात्मक परिणाम जिले में देखा जा रहा है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मौतों का आंकड़ा कम नहीं होने को लेकर चिंतित है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मौतें वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं मिल पाने के कारण हो रही है। ऑक्सीजन बेड और सामान्य बेड जिले में पर्याप्त संख्या में हैं। सरकारी गोविंद केयर सेंटर और निजी अस्पतालों में यह बिस्तर खाली भी चल रहे हैं। बीते एक हफ्ते से मौतों का आंकड़ा 30 के नीचे चल रहा था, लेकिन सोमवार को फिर 35 मरीज मिले। मई महीने में इन्हें मिलाकर कोविड संक्रमण से 586 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिले में  वैक्सीन लगाने की सरकारी इंतजाम पर्याप्त नहीं होने के कारण विशेषकर एपीएल श्रेणी के लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है। सीजी टीका ऐप में कल 600 लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन शहर के तीन केंद्रों में केवल 120 युवाओं को वैक्सीन लगाने का मौका मिल सका।हालांकि बीपीएल और अंत्योदय श्रेणी के लोगों को केंद्रों में पहुंचे सभी लोगों को टीके लगे। 45 प्लस वर्ग के 497 और 18 से 44 साल आयु वर्ग के 6022 लोगों को टीका लगाया गया। इस समय कोविशील्ड टीका तीन-चार दिनों के लिए उपलब्ध है इसके बाद नहीं खेप आने का अनुमान है।

जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक ने जहां कोरोना से ठीक हुए मरीजों की चिंता बढ़ा दी है वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी इसे लेकर अलर्ट हुआ है। कल शाम तक तीन मरीज सिम्स हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए थे। रात में दो मरीज फिर भर्ती कराए गए। प्रशासन के निर्देश पर सिम्स प्रबंधन ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए डॉक्टरों की एक टीम मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज टेंभुर्णीकर के नेतृत्व में बनाई हैं।

जिले में लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों की मांग और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए कुछ छूट बढ़ा दी गई है अब गोल बाजार शनिचरी बाजार सदर बाजार बुधवारी बाजार की किराना दुकानों में भी होम डिलीवरी की छूट शाम 4 बजे तक दी गई है और यही सुविधा शॉपिंग मॉल में स्थित किराना दुकानों को दी गई है।

जिले के मस्तूरी विकासखंड में जन सहयोग से कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया गया है। इसमें 15 ऑक्सीजन तथा 19 सामान्य बेड हैं। इसके साथ ही बिलासपुर प्रदेश का एक ऐसा जिला हो गया है जिसके सभी तहसीलों में कोविड केयर सेंटर चालू हो गए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news