राजनांदगांव

एक से संपूर्ण व्यापार खोलने की मांग
22-May-2021 6:40 PM
एक से संपूर्ण व्यापार खोलने की मांग

राजनांदगांव, 22 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज राजनांदगांव के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें यह मांग की गई है कि अब कोरोना का प्रकोप कम हो गया है। आगामी 31 तारीख के बाद बाजार सामान्य रूप से खोला जाए तथा सभी व्यापारियों को व्यापार करने की छूट दी जाए। 

समय सीमा के लिए भी अनुरोध किया गया है कि सुबह 8 से रात्रि 7 बजे तक का समय दिया जाए। विगत 40 दिनों से व्यापार बंद है और इससे व्यापारियों की अर्थव्यवस्था काफी असंतुलित हो गई और छोटे व्यापार करने वालों की स्थिति तो और भी दयनीय हो गई है, ऐसे समय में कलेक्टर से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने यह अनुरोध किया है कि सभी की स्थितियों को ध्यान में रखते व्यापार सुचारू रूप से करने की अनुमति प्रदान की जाए। इस दौरान प्रदेश मंत्री राजा मखीजा, वरिष्ठ सदस्य गुरमुख दास वाधवा, वरिष्ठ सदस्य शरद अग्रवाल एवं रेखचंद जैन शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news