राजनांदगांव

सहकारी बैंक किसानों को दे रही प्रतिबद्धता पूर्वक सेवाएं
22-May-2021 7:38 PM
 सहकारी बैंक किसानों को दे रही प्रतिबद्धता पूर्वक सेवाएं

राजनांदगांव, 22 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के माध्यम से खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए राजनांदगांव जिले के लिए कुल एक लाख 86 हजार 470 किसानों के लिए प्रथम किस्त राशि 123 करोड़ 89 लाख 63 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा एक साथ सभी किसानों के खाते में राशि अंतरित की गई है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव द्वारा 41 शाखाओं एवं जिले में स्थित 27 एटीएम के माध्यम से निर्धारित कार्य दिवस में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्रों मे अनवरत बैंकिंग सेवा कृषकों, ग्राहकों एवं अमानतदारों को प्रदाय की जा रही है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 36 करोड 18 लाख 32 हजार रूपए जो कि 1 लाख 80 हजार 916 कृषकों को वितरण किया जा रहा है। बैंक प्रबंधन द्वारा वितरण व्यवस्था की प्रतिदिन समीक्षा भी की जा रही है तथा समस्त शाखाओं में राशि की उपलब्धता तथा एटीएम में निरंतर केश की उपलब्धता भी की जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों, अमानदारों एवं संबंधित निकायों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधीनस्थ सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ 2021 का ऋण वितरण भी प्रारंभ है। जिसमें कृषक सदस्य शाखाओं के माध्यम से पात्रतानुसार नगद ऋण प्राप्त कर रहे हैं तथा समस्त खाद केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार के रासायनिक खादों का अग्रिम भंडारण किया गया है तथा कृषकों द्वारा खाद का अग्रिम उठाव भी जारी है। आज ंतक कुल ऋण वितरण राशि 57 करोड 92 लाख रुपए किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियों के माध्यम से 262 उचित मूल्य की दुकानें भी संचालित है। जिनके माध्यम से शासन द्वारा जारी दो माह का अग्रिम खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है तथा कार्यों का पर्यवेक्षक एवं नियंत्रण प्रधान कार्यालय द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news