महासमुन्द

झाडिय़ों में नवजात मिली, डॉक्टरों की निगरानी में स्वस्थ
22-May-2021 7:41 PM
झाडिय़ों में नवजात मिली,  डॉक्टरों की निगरानी में स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 मई।
कल सुबह बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे किनारे झाडिय़ों के बीच एक नवजात बच्ची मिली। राहगीरों की सूचना पर पेट्रोलिंग के लिए निकली पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। नवजात को बसना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से महासमुंद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां बच्ची की देखरेख जारी है और वह स्वस्थ हालत में है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 किनारे स्थित बिहारी ढाबा के विपरीत दिशा में झाडिय़ों के बीच एक बच्ची रोते-बिलखते मिली। उसके रोने की आवाज सुनकर कुछ राहगीरों ने झाड़ी के अंदर जाकर देखा और तुरंत हाईवे पेट्रोलिंग को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और नवजात को बसना अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद डाक्टरों ने बच्ची को बसना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। 

डॉक्टरों के अनुसार नवजात की उम्र लगभग 20 दिन होगी। बसना पुलिस ने मीडिया को बताया कि उक्त बच्ची को बसना स्वास्थ्य केंद्र से महासमुंद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां बच्ची की देखरेख जारी है।  

बसना पुलिस उक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार यदि राहगीरों ने बच्ची को नहीं देखा होता तो आवारा कुत्ते उसे नोंच लेते या चीटियां काट जाती। बहरहाल बच्ची अभी बसना स्वास्थ्य विभाग की महिला कार्यकर्ता एवं डॉक्टरों की निगरानी में जिला अस्पताल महासमुंद में स्वस्थ हालत में है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news