राजनांदगांव

स्टॉपडेम बनने से वनांचल में आवागमन-पेयजल की मिलेगी सुविधा
22-May-2021 7:48 PM
स्टॉपडेम बनने से वनांचल में आवागमन-पेयजल की मिलेगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
कलेक्टर टीके वर्मा ने खैरागढ़ के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम सिवनी में आमनेर नदी पर नवनिर्मित स्टॉपडेम कम रपटा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टॉपडेम बनने से आसपास के गांव को पानी की सुविधा के साथ-साथ आवागमन की सुविधा मिलेगी। पेयजल के साथ स्थानीय ग्रामीणों के निस्तारी की समस्या भी दूर होगी और गांव का जल स्तर भी बढ़ेगा। गातापार जंगल क्षेत्र के निवासियों और किसानों को बैंक एवं बाजार सहित अन्य कामों के लिए पाड़ादाह से होकर मुढ़ीपार जाने के लिए 30 किमी का सफर करना पड़ता था। स्टॉपडेम बनने से इसकी दूरी अब केवल 10 किमी रह जाएगी। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत भी की।

स्टॉपडेम की थोड़ी दूर पर स्थित गांव चमुरदा निवासी ईश्वर साहू ने बताया कि स्टॉपडेम  के बनने से बहुत खुश हैं। गर्मी में पानी सूख जाने से बहुत ही समस्या होती थी और जल स्तर भी कम हो जाता था। वहीं बारिश में आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन स्टॉपडेम बनने से पानी की समस्या दूर हुई है। आसपास जल स्तर बढऩे से पेयजल की समस्या नहीं होगी। बारिश में भी आवागमन आसानी से किया जा सकेगा और इससे आसपास के गांव को लाभ मिलेगा। 

जल आवर्धन एवं संरक्षण कार्य एलडब्ल्यूई योजनांतर्गत 99 लाख 96 हजार रूपए की लागत से आमनेर नदी पर स्टॉपडेम निर्माण किया गया है। इसकी लंबाई 42 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है। इसमें 8 गेट लगे हुए हैं। जिससे लगभग 2500 घन मीटर पानी का स्टोरेज किया जा सकेगा। ग्राम सिवनी एवं ग्राम टिंगामाली के लगभग 56 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई किया जा सकेगा। प्रधानपाठ बैराज के नीचे इस क्षेत्र में 550 मीटर जल भराव होगा। इससे जंगल क्षेत्र के जानवरों के लिए पेयजल के साथ स्थानीय ग्रामीण के निस्तारी की समस्या दूर होगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news