राजनांदगांव

किसान न्याय योजना, किसानों के खाते में पहली किश्त
22-May-2021 7:50 PM
किसान न्याय योजना, किसानों  के खाते में पहली किश्त

राजनांदगांव, 22 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि अवसर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में राशि अंतरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पहली किश्त के रूप में जिले के एक लाख 86 हजार 470 किसानों के खाते में 123 करोड़ 89 लाख 63 हजार रुपए की राशि का अंतरण उनके बैंक खातों में किया।

मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत जिले के 2 हजार 130 गोपालकों के खाते में 12 लाख 43 हजार 130 रुपए की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री एवं सभी मंत्रियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, खाद्य अधिकारी किशोर सोमावार, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सुनील वर्मा एवं अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम के आरंभ में सभी ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news