महासमुन्द

राजीव गांधी की याद में जरूरतमंदों को बांटे राशन, सेनेटाइजर, मास्क
22-May-2021 8:15 PM
राजीव गांधी की याद में जरूरतमंदों को बांटे राशन, सेनेटाइजर, मास्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 22 मई।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में कल जरूरतमंदों को राशन सामान बांटे गए। साथ ही कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करते हुए जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। कल शहर के वार्ड नं 30 में रावणभांठा के पास राशन सामान के करीब डेढ़ सौ पैकेट वितरित किए गए। यहां उपस्थित लोगों को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करते हुए मॉस्क व सेनेटाइजर भी वितरित किया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सावधानी बेहद जरूरी है। मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते रहना होगा। लॉकडाउन में मिली छूट का लाभ सावधानी के साथ लेने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि शासन.प्रशासन वैक्सीन लगाने के काम में भी तेजी ला रहा है लेकिन कई लोग भ्रांतियों में फं से होने के कारण वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। जबकि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचने में वैक्सीन सहायक साबित हो रही है। हर किसी को कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके लगवाने चाहिए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, पार्षद राजेश नेताम, बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, नितेंद्र बेनर्जी, ममता चंद्राकर, व्यंकटेश चंद्राकर,अक्षय साकरकर आदि मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news