महासमुन्द

पूरक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर
23-May-2021 5:52 PM
पूरक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 मई।
पूरक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर से राहतभरी खबर है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा का फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। अब ये 30 मई तक वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। पहले यह तिथि शनिवार 22 मई तक निर्धारित थी।

इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के रोके गए परिणाम व सुपर सप्लीमेंटी के छात्र.छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार वार्षिक परीक्षा में आवेदन के लिए रविवि ने 18 मई से पोर्टल खोल दिया था। इस पोर्टल के माध्यम से 22 मई ऑनलाइन आवेदन जमा करना था। निर्धारित तिथि के अनुसार महाविद्यालय की पूरक परीक्षा में पास हुए छात्र.छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन कर उसकी हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा कर दी है। देर शाम एक बार फिर रविवि ने छात्रों को 30 मई तक आवेदन करने का मौका दिया है। माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश देवांगन ने बताया कि पूरक परीक्षा पास करने वाले छात्र.छात्राओं के लिए अब 30 मई तक पोर्टल खुला रहेगा।

गौरतलब है कि कल 24 मई से प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोविड को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने घर में ही उत्तरपुस्तिका बनाकर प्रश्न.हल करने की सुविधा दी है। इसके कारण अधिकतर छात्र.छात्राएं महाविद्यालय उत्तरपुस्तिका लेने नहीं पहुंचे थे। बता दें कि सोशल मीडिया व महाविद्यालय के वेबसाइट्स पर रविवि प्रश्न.पत्र भेजेगा। संभवत: सात जून के बाद परीक्षाएं ली जा सकती हैं। संक्रमण की स्थिति व शासन के आदेश में यदि बदलाव नहीं आया तो, ऑनलाइन मोड पर ही परीक्षा संचालित कराई जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news