महासमुन्द

जिले के 21 खिलाड़ी छात्रों के खाते में 32 लाख 4 हजार रुपए जमा
23-May-2021 6:32 PM
जिले के 21 खिलाड़ी छात्रों के खाते में 32 लाख 4 हजार रुपए जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 23 मई। जिले के 21 खिलाड़ी छात्रों के खाते में स्कूल शिक्षा विभाग ने 32 लाख 4 हजार रुपए जमा किया है। ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ष 2018-19 व 2019-20 में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य के लिए पदक जीता था। इसमें 14, 17 व 19 वर्ष के 12 बालिका व 9 बालक खिलाड़ी शामिल हैं।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार को राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले प्रदेश के खिलाड़ी छात्रों का शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान किया गया। वर्चुअल मोड में होने वाले इस सम्मान समारोह में 2.38 करोड़ रुपए का वितरण प्रदेश के 1547 खिलाडिय़ों को किया गया। इसमें महासमुंद के 21 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिन्होंने राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2018-19 और 2019.-20 में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल हासिल किए था। बता दें कि इन खिलाडिय़ों को पिछले कई वर्षों से सरकार द्वार दिए जाने वाली राशि नहीं मिली थी। स्कूल स्तर पर जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक लाता है, उसे सरकार के द्वारा निर्धारित राशि से सम्मानित किया जाता है। मालूम हो कि सरकार राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 21 हजार, सिल्वर मेडल वाले को 15 एवं ब्रांज मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 10 हजार रुपए से सम्मानित करती है। जिले से 12 बालिका व 9 बालक खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से 3 बालक व 6 बालिका ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसी तरह 3 बालक ने सिल्वर व 6 बालिका व 2 बालक ने ब्रांज मेडल जीता है। जिसमें वर्ष 2018 में 2 बालिका गोल्ड मेडल व 1 ब्रांज मेडल,बालक में 3 सिल्वर व 1 ब्रांज मेडल, वहीं वर्ष 2019.20 में 4 बालिका गोल्ड व 5 ब्रांज मेडल एवं बालक में 3 गोल्ड व 2 ब्रांज मेडल हासिल किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news