महासमुन्द

टूलकिट केस के विरोध में भाजपा नेताओं ने दी गिरफ्तारी
23-May-2021 7:10 PM
टूलकिट केस के विरोध में भाजपा नेताओं ने दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 मई।
शनिवार को तीन बजे धरने पर बैठे भाजपाईयों ने शाम पांच बजे गिरफ्तारी देकर धरना समाप्त किया। 
टूल किट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व बीजेपी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ  दर्ज एफआईआर के विरोध में इन्होंने प्रदर्शन किया। मामले में राज्यसभा सांसद व पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा एवं रामलाल चौहान ने सिटी कोतवाली परिसर में करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। पुलिस ने एसडीएम सुनील चंद्रवंशी के आदेश के बाद पांचों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर नि:शर्त छोड़ दिया। 

भाजपा के पांच नेता दोपहर तीन बजे भाजपा कार्यालय से निकलकर अपनी गिरफ्तारी देने कोतवाली परिसर पहुंचे। करीब दो घंटे तक बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की। पौने पांच बजे ये कोतवाली के गेट पर पहुंचे और नीचे जमीन पर बैठ कर नारे लगाने लगे। यहां एएसपी मेघा टेम्भुरकर, एसडीएम सुनील चंद्रवंशी, एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, थानेदार शेर सिंह बांदे पुलिस बल के साथ थे। ठीक पांच बजे एसडीएम सुनील चंद्रवंशी  ने कहा-आपको गिरफ्तार किया जाता है। फिर सभी पांचों ने अपनी गिरफ्तारी दी और हस्ताक्षर करते ही सभी को छोड़ भी दिया गया। इस बीच एएसपी मेघा टेम्भुरकर एसडीओपी कक्ष से लगातार घटनाक्रम पर निगरानी रखती रहीं। इनकी गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनती बिगड़ती रही और अंतत: एसडीएम के  कोतवाली पहुंचते ही इनकी गिरफ्तारी हुई। पेड़ की छांव में धरना रहे इन पांच नेताओं को धूप से बड़ी परेशानी हुई। पहले तो इनके लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी लेकिन ये हरी कार्पेट बिछाकर पेड़ की चौड़ी पर ही बैठ गए। जैसे जैसे धूप चढ़ती, ये पैैंतरी बदलते। चार बजे ये चौड़ी से उठकर कुर्सियों में बैठे। सारे समर्थक कोतवाली के मेन गेट से ही लौटा दिए जाते। अत: कोतवाली के भीतर बिना हो हल्ला इनका धरना समाप्त हुआ। शहर में चर्चा होती रही कि कोतवाली के 100 मीटर के दायरे में यदि आम नागरिक इस तरह का काम करता तब क्या होता? इस वक्त जिले में धारा 144 लागू है। धरना, प्रदर्शन, रैली सहित अन्य कार्यक्रम प्रतिबंध है। इसके बावजूद कोतवाली परिसर में भाजपा के पांच नेताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ  नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news