महासमुन्द

एंबुलेंस कर्मचारियों को फ्रंटलाईन कोरोना वॉरियर का सम्मान देने की मांग
23-May-2021 7:14 PM
एंबुलेंस कर्मचारियों को फ्रंटलाईन कोरोना वॉरियर का सम्मान देने की मांग

महासमुन्द, 23 मई। जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 की जनपद सदस्या निधि चंद्राकर व समाज सेवी लोकेश चंद्राकर ने एंबुलेंस कर्मचारियों को  फ्रंटलाईन कोरोना वारियर का सम्मान देने की मांग राज्य सरकार व जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा है कि कोविड.19 महामारी के दौरान मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा संजीवनी बनकर सामने आई है जो 24 घंटे मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाकर उपचार दिलाने के लिए सडक़ों पर दौड़ती नजर आ रही हैं। एंबुलेंस कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बगैर कोविड-19 मरीजों को सूचना मिलने के 12 मिनट में अस्पताल तक ले जाने का काम कर रहे हैं। वर्तमान में महासमुन्द जिले में 108 की 10 एंबुलेंस मरीजों की सेवा में लगी हैं। जिले में कोरोना महामारी के लिए स्वास्थ्य विभाग में संचालित 108 एंबुलेंस गाडिय़ों के चालक अपनी जिम्मेदारी पर डटे हुए हैं। ऐसे कर्मचारियों को फ्रंटलाईन कोरोना वारियर का सम्मान देने की मांग राज्य सरकार व जिला प्रशासन से की जाती है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news