राजनांदगांव

नारायणपुर में पदस्थ नांदगांव के सीएएफ जवान से 85 हजार ऑनलाइन ठगी, एफआईआर
24-May-2021 1:20 PM
नारायणपुर में पदस्थ नांदगांव के सीएएफ जवान से 85 हजार ऑनलाइन ठगी, एफआईआर

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मई।जिले के डोंगरगांव थाना के रूदगांव के रहने वाले छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स (सीएएफ) के एक जवान के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने जवान के एक दोस्त के भाई होने का हवाला देकर किस्तों में रकम निकाले। हर थोड़े दिन के अंतराल में जवान के खाते से रकम निकलता गया। बाद में पता चला कि ठग ने 85 हजार रुपए ऐंठ लिए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर में पदस्थ सीएएफ आरक्षक दिलीप सोनकर अपने गांव आया हुआ था। उसके मोबाइल पर एक नए नम्बर से कॉल आया, जिसमें पीडि़त जवान के एक दोस्त के भाई होने का हवाला देकर उधार में रकम की मांग की। जवान ने भी 9 हजार रुपए उसके खाते में जमा कर दिए। इसके बाद ठग ने जवान से गूगल-पे का क्यू-आर कोड मांगते हुए ओटीपी नंबर की जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद जवान के खाते से 85 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया। थाना प्रभारी केपी मरकाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जवान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news