महासमुन्द

पिथौरा में 702 एक्टिव, तीन हजार से अधिक स्वस्थ
24-May-2021 6:32 PM
पिथौरा में 702 एक्टिव, तीन हजार से अधिक स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 24 मई। 
स्थानीय प्रशासन के प्रतिदिन नए प्रयोगों से अब क्षेत्र में कोरोना महामारी नियंत्रण की दिशा में अग्रसर है। अब तक पिथौरा विकासखंड में कोविड के 4357 मरीजों का चिन्हांकन किया गया है। इनमें से 3998 लोगों ने ठीक होने के लिये होम आईसोलेशन में थे। अब इनमें से 3296 मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपना सामान्य जीवन जी रहे है।वर्तमान में पिथौरा विकासखंड में सक्रिय कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र 702 है। जबकि अप्रैल माह के प्रारम्भ होते ही प्रथम सप्ताह में यह संख्या 1250के आसपास थी।

स्वास्थ्य अमला सक्रियता से जुटा
कोविड की दूसरी लहर में मिल रहे अत्यधिक मरीजों से पहले तो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कोई आधा सैकड़ा कर्मचारी खुद ही संक्रमित ही गए थे जिसके कारण कुछ दिनों के लिए व्यवस्था लडख़ड़ाती दिखी परन्तु प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण क्षेत्रों ंके स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड ड्यूटी में ही लगा कर इसमें नियंत्रण के लिए जुट गए।जिससे माह भर में ही सक्रिय मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। विकासखंड पिथौरा में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर से लेकर मैदानी अमले के द्वारा कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने मे कड़ी मेहनत की जा रही है। इसी के फलस्वरूप संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार सभी डॉक्टर होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को टेलीफोनिक परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही एक्टिव सर्विलांस पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। पॉजिटिव  मरीजों के संपर्क की ट्रेसिंग के लिये  शिक्षा विभाग से बीआरसीसी एफ नंद और महिला  एवं बाल विकास से वरिष्ठ पर्यवेक्षक मीना लाल की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर कोविड पॉजीटिव मरीजों की ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है। इससे संक्रमण के फैलने से पूर्व ही उस पर नियंत्रण पाने की दर में वृद्धि हो रही है।

पिथौरा में प्रशासन की पहल पर स्थानीय निकाय, व्यापारी समुदाय, सर्व समाज एवं जनसहयोग से एकलव्य छात्रावास परिसर में कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की गई है।  इस केंद्र के शुरू होने के पश्चात् कोरोना मरीजों के जोखिम में काफी गिरावट आई है। 19 अप्रैल से ऑक्सीजन युक्त 10 बेड की उपलब्धता के साथ कोविड केयर सेंटर की शुरूआत के 20 दिनों के भीतर ही 75 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। डॉ.पिताम्बर पटेल, डॉ महेंद्र चौधरी और डॉ अमित भोई के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमले की टीम पूरे 24 घंटे एकलव्य कोविड सेंटर में कोविड मरीजों की देखभाल में जुटी हुई हैं। इससे कई गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकी है।

लॉकडाउन में कारोबारियों का मिला सहयोग-एसडीएम
 कोरोना की दूसरी लहर से निपटने लगाए गए लॉकडाउन के बाद से नगर के व्यवसायियों के साथ आम जनता ने काफी अच्छी तरह से अनुशासन में रहते हुए सावधानी बरती है। इस अनुशासन को बनाये रखने पर ही इस आपदा से निपटा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से कोविड पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है इससे भी संक्रमण की रफ्तार में कमी नजर आई है। इसके अलावा राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत विभाग के द्वारा भी आपदा प्रबंधन के लिये योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। 

अभी भी सबको अनुशासित रहना है ताकि विकासखंड को कोरोना मुक्त बनाया जा सके। सबसे यही अपील है कि लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट करायें और संक्रमण होने पर गंभीरता से कोविड उपचार के  प्रोटोकाल का पालन करें। कोई भी मरीज स्थिति बिगडऩे तक इंतेजार न करें बल्कि स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news