महासमुन्द

महासमुंद में ब्लैक फंगस से एक और मरीज की मौत
24-May-2021 6:54 PM
महासमुंद में ब्लैक फंगस से  एक और मरीज की मौत

अब तक जिले में 10 मामले सामने आ चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 मई।
महासमुंद जिले में ब्लैक फ ंगस के चलते रविवार को एक और मरीज की मौत हो गई है। महासमुंद के एक युवक की कल मेकाहारा में मौत हो गई। जिले में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंड़वहाल निवासी एक युवक 23 अप्रैल को पॉजिटिव आया था। युवक का इलाज कोविड अस्पताल में जारी था। इसी बीच उसे सिर में दर्द की शिकायत हुई। शिकायत के बाद युवक के परिजनों ने महासमुंद के एक निजी अस्पताल में उसका सीटी स्कैन कराया। इस दौरान कुछ पता चला नहीं लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल में ही उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। युवक को 15 मई को दोबारा निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां से ब्लैक फंगस की पुष्टि होने पर दो दिन बाद रायपुर रेफर कर दिया गया था। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार जिले में एक अन्य मरीज में ब्लैक फंगस पाया गया है और उसका इलाज एम्स रायपुर में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद ब्लॉक के लाफिन खुर्द निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति 31 मार्च को कोविड पॉजिटिव आया था। उपचार के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया था। लेकिन हाल ही में उसे समस्या होने लगी। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपनी जांच कराई, जिसमें प्रारंभिक तौर पर ब्लैक फंगस की समस्या नजर आई। इसके बाद परिजन उक्त व्यक्ति को एम्स रायपुर लेकर गए। जहां उसकी बायप्सी की गई। बीते 20 मई को जब उसकी रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसमें ब्लैक फंगस है।

जिले के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. एचबी कालीकोटी बताते हैं कि कोरोना के कारण लोगों का ब्लड शुगर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। शुगर बढऩा और कोरोना में हाइपर इम्यून सिस्टम को सप्रेस करने के लिए स्टेरॉयड देना पड़ता है और दोनों मिलकर ब्लैक फंगस जैसे इन्फेक्शन की संभावना बढ़ा देते हैं। ब्लैक फंगस की शिकायत ऐसे मरीजों में अधिक है, जिन्होंने कोविड को मात दी औऱ जिन्हें शुगर की समस्या है। ब्लैक फंगस के लक्षण के रूप में एक साइड नाक में दर्द, खून आना या नाक बंद हो जाना, नाक में सूजन आना, दांत या जबड़े में दर्द होना, आंखों के सामने धुंधलापन आना या दर्द होना, सिर के एक ओर में दर्द होना, एक कान में तेज दर्द होना, चेहरे में एक तरफ  दर्द होना जैसे लक्षण शामिल हैं। इस प्रकार के लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news