महासमुन्द

बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 1 जून से, तैयारियां शुरू
24-May-2021 7:20 PM
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा  1 जून से, तैयारियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 मई।
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर छाए संकट के बादल अब छंट गए हैं। आगामी 1 जून से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश माशिमं ने दे दी है। इस तरह जिले में 11 हजार से अधिक बच्चे पहली बार बारहवीं बोर्ड की परीक्षा घर बैठे देंगे। निर्देश प्राप्त होने के बाद स्कूलों में जारी गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां सोमवार से शुरू कर दी गई है। 

परीक्षा को लेकर हायर सेकेंडरी की स्कूल परीक्षार्थियों के उत्तरपुस्तिका वितरण के लिए खुलेंगे। पूर्व में माशिमं ने सभी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका भेज दी थी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रार्बट मिंज का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बारहवीं की परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। जिले के लगभग 11 हजार से अधिक बच्चे परीक्षा देने के लिए इस वर्ष पंजीयन कराए हैं। गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर तैयारियों के निर्देश आज ही सोमवार से जारी करेंगे। आगामी 1 जून से उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण भी स्कूलों में शुरू हो जाएगा।

उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थियों को नाम, रोल नंबर, विषय कोड और अपना हस्ताक्षर करना होगा। जितनी उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थी लेगा, सभीे जमा कराने होंगे। अगर कोई आंसर शीट खाली रह जाती है तो उसे भी जमा कराना होगा। 

परीक्षार्थियों को खुद जाकर उत्तर पुस्तिका को केंद्र में जमा करना होगा। डाक या पोस्ट से उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं की जाएगी। उत्तर पुस्तिका लेने के दौरान भी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल के मुताबिक 1 जून से 5 जून तक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले सकेंगे। गाइडलाइन के मुताबिक 5 दिन के भीतर परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी। उदाहरण अगर कोई परीक्षार्थी 1 जून को उत्तर पुस्तिका लिया, तो उसे 6 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा। अगर कोई परीक्षार्थी निर्धारित समय के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करता है तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा। उत्तर पुस्तिका को लेने और जमा करने के लिए छुट्टी के दिन भी परीक्षा केंद्र के कार्यालय खुले रहेंगे। परीक्षार्थियों को खुद ही सारे उत्तर पुस्तिका पर अपने जवाब लिखने होंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news