महासमुन्द

कोरोना केस में काफी हद तक कमी आई
24-May-2021 7:42 PM
कोरोना केस में काफी  हद तक कमी आई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 24 मई। जिले में कोरोना की चेन तोडऩे के लिए 31 मई तक लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन के परिणाम जिले के लिए काफी अच्छे रहे। इस दौरान कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त तो नहीं हुआ है लेकिन इसमें काफी हद तक कमी आई है। इसका अंदाजा अप्रैल महीने में मिलने वाले मरीज और मई महीने में मिल रहे मरीजों के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। महासमुंद जिले के कुल 22 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोविड के कुल 916 बेड हैं। वर्तमान में इन अस्पतालों में केवल 258 मरीजों का इलाज जारी है और कुल 658 बेड 22 मई की स्थिति में खाली है।

अप्रैल महीने की तुलना में मई महीने में संक्रमण दर में 12 फीसदी की कमी आई है। वहीं पिछले सात दिन की बात करें तो जिले में पॉजिटिविटी रेट 7.69 फीसदी पहुंच गया है। यही नहीं जिले के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गई है। महासमुंद जिले के कुल 22 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोविड के कुल 916 बेड हैं। इसमें सामान्य, ऑक्सीजन, आईसीयू, एचडीयू और वेंटिलेटर शामिल है। लेकिन वर्तमान में इन अस्पतालों में केवल 258 मरीजों का इलाज जारी है और कुल 658 बेड 22 मई की स्थिति में खाली है।

जिले में घट रही संक्रमण दर के बीच सिर्फ  चिंता का विषय लगातार हो रही मौतें हैं। क्योंकि जिले में संक्रमण दर तो कम हुआ है, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। महासमुंद जिले में अप्रैल महीने में संक्रमण के हिसाब से मौत की दर 0.69 फीसदी थी। लेकिन मई महीने में मिलने वाले मरीजों की तुलना में मौत का आंकड़ा 1.07 पहुंच गया है, जो चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो खतरा अभी भी टला नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का ग्राफ  पिछले कुछ दिनों से गिरा जरूर है, लेकिन इसमें लगातार गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है।

महासमुंद जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त तो नहीं हुआ है लेकिन इसमें काफी हद तक कमी आईकोरोना का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त तो नहीं हुआ है लेकिन इसमें काफी हद तक कमी आई है। मार्च से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च महीने में जहां रिकवरी रेट 15.99 फीसदी थी। वहीं अप्रैल महीने में यह आंकड़ा बढक़र 71.61 पहुंच गया था। वहीं मई महीने में रिकवरी रेट 121.75 प्रतिशत दर्ज किया गया है। मई महीने में जिले के कोरोना संक्रमण पर नजर डालें तो संक्रमण दर 16.10 फीसदी है। जबकि अप्रैल महीने में पॉजिटिविटी रेट 28.59 प्रतिशत थी। इस महीने 22 मई की स्थिति में महासमुंद जिले में सर्वाधिक 44 हजार 470 लोगों की कोविड.19 जांच अलग.अलग माध्यम से की गई। इसमें से कुल 7162 पॉजिटिव मिले। लेकिन चिंता का विषय यह है कि मई महीने के इन 22 दिनों में ही 77 लोग दम तोड़ चुके हैं। जो पिछले महीने हुई मौतों की संख्या से 7 कम है। पिछले महीने 30 दिनों में 84 मौतें जिले में हुई थी।

जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरूद्ध कसार ने बताया कि लॉकडाउन का असर इस महीने देखने को मिल रहा है। कोरोना के मामले जरूर कम हुए हैं, लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता कि दूसरी तरह का प्रकोप समाप्त हो गया है। क्योंकि जिले में रोजाना 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। सुरक्षित रहना जरूरी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news