राजनांदगांव

झीरम नक्सल हमले की 8वीं बरसी पर दिवंगत नेताओं की याद में नम हुई आंखें
25-May-2021 3:41 PM
झीरम नक्सल हमले की 8वीं बरसी पर दिवंगत नेताओं की याद में नम हुई आंखें

नांदगांव के पूर्व विधायक उदय-अलानूर की शहादत को नमन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
बस्तर के झीरम घाटी नक्सल हमले की आज 8वीं बरसी पर कांग्रेस के दिवंगत नेताओं और सुरक्षा बलों के जवानों को याद किया गया। 25 मई 2013 को सुकमा से लौटते परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हिंसक घटना में कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के दिग्गज नेता दिवंगत हुए थे। कांग्रेस अपने नेताओं के हमले में मारे जाने पर हर साल 25 मई को शहादत दिवस के रूप में मनाती है। इस हमले में राजनांदगांव के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता उदय मुदलियार और शहर कांग्रेस महामंत्री अलानूर भिंडसरा भी नक्सलियों के गोली के शिकार हुए थे। घटना के 8 साल पूरे होने पर स्थानीय कांग्रेस भवन में दिवंगत नेताओं को याद करते श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक में पूर्व विधायक स्व. मुदलियार और स्व. भिंडसरा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने नम आंखों से उन्हें याद किया। कांग्रेस भवन में उदय मुदलियार अमर रहे जैसे नारे भी लगाए। 

एक संक्षिप्त सभा में स्व. मुदलियार और स्व. भिंडसरा के कांग्रेस पार्टी के प्रति किए गए उल्लेखनीय कार्यों और कांग्रेस के प्रति उनकी समर्पित भावना को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने रखा गया। साथ ही उनके  बताए मार्गों पर चलने का आह्वान भी किया गया।  इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, अशोक फडऩवीस, जितेन्द्र मुदलियार, हफीज खान, शाहिद भाई, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news