राजनांदगांव

एफआईआर से नाखुश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मिला परिवहन मंत्री से
25-May-2021 3:49 PM
एफआईआर से नाखुश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मिला परिवहन मंत्री से

 पाटेकोहरा बेरियर के अफसरों के व्यवहार पर जताई आपत्ति, मंत्री ने न्यायोचित कदम उठाने का दिया भरोसा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई
। राजनांदगांव जिले के पाटेकोहरा स्थित सरकारी चेकपोस्ट में कथित रूप से अफसरों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस में एफआईआर दर्ज होने से नाखुश प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को परिवहन मंत्री मो. अकबर से राजधानी रायपुर में मुलाकात की। एसोसिएशन इस बात से खफा है कि पूरे मामले में एकतरफा कार्रवाई की गई है। जबकि एसोसिएशन के पदाधिकारी हाथापाई की घटना की वास्तविक जानकारी लेने बेरियर पहुंचे थे।

 बताया जा रहा है कि एसोसिएशन ने मंत्री को घटना से जुड़े कई तथ्यों से अवगत कराया। एसोसिएशन ने बताया कि चेकपोस्ट में कार्यरत अफसरों का व्यवहार ट्रक चालकों के प्रति हमेशा खराब रहा है। ट्रक चालकों से बातचीत के तौर तरीके निम्न स्तर के रहते हैं। इसके बावजूद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कभी भी इस संबंध में शिकायत नहीं की। यहां यह बता दें कि दो दिन पूर्व एक ट्रक चालक के साथ संविदा परिवहन कर्मी द्वारा मारपीट की गई थी। इस मुद्दे को लेकर एसोसिएशन बेरियर पहुंचा था। अफसरों के साथ बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया। वहां कुछ देर तक हंगामा हुआ। इधर एसोसिएशन के लौटने के बाद करीब 23 ट्रांसपोर्टरों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और अशांति फैलाए जाने के विरोध में चिचोला पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। 

बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने की घटना से गुस्साए ट्रांसपोर्टरों ने आज परिवहन मंत्री से मुलाकात की। इस संबंध में एसोसिएशन के सचिव बलजिंदर सिंह ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि मंत्री अकबर को घटना के दूसरे पहलुओं से भी अवगत कराया गया। मंत्री द्वारा यथाउचित कार्रवाई करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है। सचिव का आरोप है कि एफआईआर में ऐसे व्यक्तियों का भी नाम है, जो घटनास्थल में मौजूद ही नहीं थे। इससे पता चलता है कि इरादतन चेकपोस्ट अफसरों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। बहरहाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पूरी कार्रवाई को लेकर भड़का हुआ है। यह मामला आगे तूल पकड़ सकता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news