राजनांदगांव

धान का उठाव नहीं, नांदगांव के 35 राइस मिलरों को नोटिस
25-May-2021 5:22 PM
धान का उठाव नहीं, नांदगांव के 35 राइस मिलरों को नोटिस

2 करोड़ का धान एवं चावल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
शासकीय धान का उठाव नहीं करने पर जिले के 35 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं तीन राईस मिलों से लगभग 2 करोड़ का धान एवं चावल जब्त किया गया है।

कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा शासकीय धान का कस्टम मिलिंग कार्य के लिए समितियों से धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलों की जांच की जा रही है। खाद्य अधिकारी किशोर कुमार सोमावार के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक एवं आशीष रामटेके तथा खाद्य निरीक्षक द्रोण कामड़े द्वारा राईस मिलों की जांच की गई। 

जांच के दौरान अतुल राईस मिल के प्रोपाईटर को शासकीय धान का उठाव के लिए निर्देशित किया गया। मिल में छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मिल परिसर में लगभग एक करोड़ 33 लाख रुपए की उपलब्ध 4200 क्विंटल धान एवं 2200 क्विंटल चावल जब्त कर प्रोपाईटर के सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार जगन्नाथ राईस मिल एवं जय भगवान राईस मिल गठुला का निरीक्षण करने पर शासकीय धान का कस्टम मिलिंग तथा शासन के निर्देंशों की अवहेलना करने पर जय भगवान राईस मिल के प्रोपाईटर से 2400 क्विंटल धान एवंं 560 क्विंटल चावल जिसकी कीमत 59 लाख 33 हजार रुपए को जब्त किया गया।  जगन्नाथ राईस मिल गठुला से 160 क्विंटल धान एवं 580 क्विंटल चावल जिसकी कीमत लगभग 17 लाख 48 हजार रुपए को जब्त किया गया। 

इस प्रकार तीन राईस मिलों से कुल  6760 क्विंटल धान एवं 3360 क्विंटल चावल जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 10 लाख 27 हजार 680 रुपए है। इसके अतिरिक्त जिले के 35 राईस मिलर्स को धान उठाव नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। भविष्य में जिन राईस मिलर्स द्वारा शासकीय धान के कस्टम मिलिंग कार्य नहीं किया जाएगा। उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news