राजनांदगांव

प्रभारी मंत्री अकबर ने किया मॉडल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल का शुभारंभ
25-May-2021 5:54 PM
प्रभारी मंत्री अकबर ने किया मॉडल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल का शुभारंभ

5 वेंटिलेटर, 100 ऑक्सीजन बेड के साथ 200 बेड की मिलेगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सोमवार को सोमनी स्थित मॉडल कॉलेज कोविड-19 हॉस्पिटल (संस्कारधानी कोविड ट्रीटमेंट सेंटर) 200 बेड का शुभारंभ किया। उन्होंने जिले में नई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं ने लगातार कार्य किया है। कोविड-19 के नियंत्रित होने से कोरोना से होने वाली कठिनाईयां दूर हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नए हास्पिटल में 200 बेड और 5 वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है। जिसका उपयोग भविष्य में आने वाली कठिनाईयों से लडऩे में हो सकेगा। वेंटिलेटर संचालक के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम एवं टेक्निशियन टीम की व्यवस्था रहे। इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण अवश्य दिलाएं। कोविड-19 से जंग के लिए बीते महीनों में जो तैयारियां की गई है, वे आने वाले समय के लिए महत्वपूर्ण होगी।

कलेक्टर टीके वर्मा ने बताया कि सोमनी स्थित मॉडल कॉलेज कोविड-19 हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड है, 60 ऑक्सीजन बेड के लिए पाईप लाईन बिछाया गया है। जिसके माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई मरीजों के बेड तक पहुंचेगी। वहीं 40 ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा और 100 सामान्य बेड रहेंगे। साथ ही 5 वेंटिलेटर संचालन की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि हास्पिटल के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम उपलब्ध है एवं वेंटिलेटर के लिए टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। हास्पिटल भवन में सभी सुविधाएं पर्याप्त है।

इस अवसर पर कोविड केयर संचालक शाहिद खान, जनपद सदस्य तुलदास साहू, पीकू साहू, भागवत साहू, सरपंच टेड़ेसरा दानी साहू, सरपंच सोमनी पिंटू यादव, सरपंच अंजोरा शैलेष साहू, उप सरपंच देवलाल साहू, अंगेश्वर देशमुख, पवन डागर, संजय लढ्ढा, सुरज खंडेलवाल, राजू डागा, गोविंद मलानी, तरूण सदाणी, राकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news