महासमुन्द

किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं
25-May-2021 5:56 PM
किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं

बेमुद्दत धरने पर बैठेंगी बागबाहरा जनपद अध्यक्ष 

महासमुंद, 25 मई। बागबाहरा जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर फसल बीमा योजना की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान बीमा एजेंसी द्वारा समय पर नहीं किए जाने पर एक जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।  स्मिता ने कहा है कि उक्त कंपनी महासमुंद जिला खरीफ  सीजन 2020.21 के लिए अधिकृत एजेंसी था। 

उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बागबाहरा ब्लॉक सहित पूरे जिले के किसानों का बीमा किया था। कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अनावारी रिपोर्ट के अनुसार बागबाहरा ब्लॉक के लगभग 156 गांवों के 8 हजार 756 किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाना है। अनावारी रिपोर्ट समय में बीमा कंपनी को मिल जाता है, लेकिन किसानों की भुगतान का समय आता है, तो कागजी कार्रवाई व त्रुटियों का हवाला देकर किसानों को क्षति पूर्ति राशि का भुगतान नहीं दी जाती। लगातार बीमा कंपनी के अधिकृत व्यक्ति कीर्ति बेहरा से चर्चा कर अविलंब भुगतान करने आग्रह कर रही थी, उसने 24 मई तक हर हाल में भुगतान किए जाने की बात कही थी। लेकिन आज दिनांक तक किसानों के खातों में राशि हस्तांतरण नहीं हुआ है। 

अत: कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी प्रकार का घेराव एवं प्रदर्शन नहीं करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news