महासमुन्द

अनुकम्पा नियुक्ति में 10 फीसदी रोक हटाने का स्वागत
25-May-2021 6:51 PM
अनुकम्पा नियुक्ति में 10 फीसदी रोक  हटाने का स्वागत

महासमुंद, 25 मई। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ संभागीय इकाई के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, प्रांतीय महामंत्री यशवंत वर्मा के मार्गदर्शन में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संभागीय पदाधिकारी सहित महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, रायपुर एवं गरियाबंद जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल हुये। इसमें  अनुकम्पा नियुक्ति में 10 प्रतिशत बंधन को आगामी 31 मई 2022 तक शिथिल कर तृतीय श्रेणी पदों पर नियुक्ति दिये जाने का शिक्षक संघ ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार माना है। संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष टेकराम सेन ने जिला की स्थिति से अवगत कराते हुये बताया कि कोरोना महामारी के इस विकराल समय में जिले से 60 से ज्यादा शिक्षकों का असमय काल कलवित होना चिन्ता का विषय है। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि दिवंगत साथी के परिवार से एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news