राजनांदगांव

काला दिवस मनाते किसानों ने केंद्र को दिखाए काले झंडे
26-May-2021 1:31 PM
काला दिवस मनाते किसानों ने केंद्र को दिखाए काले झंडे

  किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर मोदी सरकार के रवैये पर आपत्ति  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा  कृषि कानून बिल को मंजूरी दिए जाने के विरोध में  दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को छह माह पूरे हो गए। देशभर के किसान बिल को वापस लिए जाने के लिए महीनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बिल के खिलाफ में किसान लगातार चरणबद्ध ढंग से देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में छह माह पूरे होने पर किसानों ने राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को काला झंडा दिखाया। 

बुधवार को राजनांदगांव शहर में भी सैकड़ों किसानों ने जयस्तंभ चौक में एकत्रित होकर काला कपड़ा लेकर विरोध जताया। किसानों ने कतारबद्ध होकर लंबे काले कपड़े के साथ प्रदर्शन करते अपनी एकजुटता को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार को जनविरोधी सरकार करार देते हुए अपनी मांग को दोहराया, जिसमें तीनों कृषि बिल वापस लिए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल थी। वहीं प्रदर्शन में शामिल मजदूर संघों ने देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रो उत्पादों की कीमतों को घटाने की भी मांग की। 

किसान संघ प्रमुख सुदेश टीकम ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार से मांग करते कहा कि आज आंदोलन को जहां छह माह पूरे हो गए। वहीं मोदी सरकार का कार्यकाल भी आज 7 बरस हो गया है। यही कारण है कि देशभर के किसानों ने मोदी सरकार के रवैये के विरोध में प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि काला दिवस पूरी तरह से सफल रहा है। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ मुक्तिमोर्चा, रेजा हमाल संघ एवं अन्य संगठनों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news