राजनांदगांव

छूट का दायरा बढ़ते ही बाजार में बेखौफ हुई भीड़
26-May-2021 1:51 PM
छूट का दायरा बढ़ते ही बाजार में बेखौफ हुई भीड़

   भीड़ से कोरोना संक्रमण लौटने के आसार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई।
करीब डेढ़ माह बाद कोरोना के नए मामलों में गिरावट आने के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन में छूट के दायरे को बढ़ाते हुए लगभग सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। चिंताजनक बात यह है कि राहत मिलने के पहले दिन ही बाजार में चौतरफा भीड़ देखकर स्थिति भयावह नजर आई। बताया जा रहा है कि भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ सकता है। 

प्रशासन ने शहर को ‘अनलॉक’ करने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाई है। जिस तरह से सप्ताहभर के अंतराल में लॉकडाउन को बढ़ाया गया। उसी तरह अनलॉक की प्रक्रिया भी थोड़े दिनों के अंतराल में बढ़ती जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने सुबह 6 से दोपहर 3 बजे के कारोबार के अवधि में दो घंटे का इजाफा करते शाम 5 बजे तक कर दिया है। वहीं चुनिंदा व्यवसाय पर रोक लगाते हुए ज्यादातर कारोबार के लिए छूट दे दी है। बुधवार को बाजार खुलते ही व्यापारिक मार्गों में भारी भीड़ नजर आई। सब्जी बाजार से लेकर दूसरे कारोबारी लाइन में भी लोग खचाखच भरे नजर आए। 

बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण दर लगभग डेढ़ फीसदी रह गई है। शहर में लगातार 10 से कम नए मामले आ रहे हैं। वहीं जिले में भी स्थिति काफी बेहतर है। सभी ब्लॉकों को मिलाकर 70 से कम रोज नए मरीज मिल रहे हैं। इसी कारण प्रशासन ने ठेले-खोमचे, गुपचुप, फास्टफूड, रेस्टोरेंट व होटल को पार्सल के जरिये कारोबार करने की अनुमति दी है। पानठेला को भी खोलने की छूट दी गई है। बताया जा रहा है कि दूसरे कारोबार खासतौर पर सिनेमा और पार्लर को बंद रखने का निर्णय यथावत है। 

उधर लॉकडाउन में सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदियां लागू रहेगी। वैवाहिक कार्यक्रम में प्रशासन की अनुमति लेकर 10 लोगों को ही शामिल होने की छूट दी गई है। अंत्येष्टि, दशगात्र तथा मृत्यु संबंधी कार्यक्रमों में भी 10 लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। बीते माह 10 अप्रैल से राजनांदगांव शहर व समूचा जिला लॉकडाउन में रहा। लिहाजा हालात सामान्य होते ही प्रशासन पर कारोबारियों की ओर से राहत देने का दबाव था। राहत मिलते ही लोग आज बेखौफ होकर बाजार में घूमते नजर आए। जिससे हालात के बेकाबू होने की फिर से आशंका बढ़ गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news