राजनांदगांव

प्रदेश स्तर पर हमारे नायक में नांदगांव से सर्वाधिक शिक्षक एवं छात्र चयनित
26-May-2021 6:31 PM
प्रदेश स्तर पर हमारे नायक में नांदगांव से सर्वाधिक शिक्षक एवं छात्र चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई।
स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, बच्चों, अधिकारियों का स्कूल शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट अंतर्गत हमारे नायक ब्लॉग कॉलम में ब्लाग प्रकाशित कर सम्मानित किया जाता है। इस ब्लाग कॉलम के प्रकाशन का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। जिसमें राजनांदगांव जिले ने प्रदेश स्तर पर हमारे नायक में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है और अपना वर्चस्व कायम रखा है।

पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के राजनंादगांव जिला मीडिया प्रभारी एपीसी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि कोरोना काल के एक साल की अवधि में अब तक राजनांदगांव जिले से सर्वाधिक कुल 25 शिक्षक, बच्चे, शिक्षा सारथी और अधिकारी हमारे नायक के रूप में चयनित हो चुके हैं जो कि राज्य में एक कीर्तिमान है।  

ज्ञात हो कि विभागीय वेब पोर्टल में राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय राजनांदगांव में पदस्थ एपीसी सतीश ब्यौहरे को माह जनवरी 2021 में चयनित किया गया था। जिसमें इन्हें पढ़ई तुंहर दुआर अभियान को जिले में गति देने वाले अधिकारी के रूप में रेखांकित करते ब्लाग प्रकाशित किया गया था। इसके अलावा मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन सहित मुचर से शेख अफजल, मोहला से रमेश कुमार साहू, रेंगाकठेरा से सईद कुरैशी, मानपुर से रमेश सोरी, चिचोला से धनेशराम सिन्हा, राजनांदगांव ब्लॉक से डॉ. मोंसी वर्गीस, राजनांदगांव जिले के ये सभी 6 शिक्षकगण राज्य स्तर पर ब्लॉग राइटर के रूप में सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिले से हमारे नायक के रूप में चयनित एवं ब्लाग प्रकाशित कुल 25 नायकों सहित जिले के 7 ब्लॉग राइटर्स ने राजनांदगांव जिले को प्रदेश स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।
-----

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news