राजनांदगांव

10 युवकों को मिला वालंटियर का दर्जा
26-May-2021 6:34 PM
10 युवकों को मिला  वालंटियर का दर्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई।
सुदूर वनांचल में ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन ने एक अनूठी पहल अपनायी है। ग्राम ईरागांव मॉडल के अंतर्गत ग्राम के 10 नवयुवकों को प्रेरित कर उन्हें वालंटियर का दर्जा दिया गया। इन युवकों ने सर्वप्रथम स्वयं टीका लगवाया, फिर गांव में उत्साहपूर्वक भ्रमण कर अन्य ग्रामवासियों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। 

नतीजतन ग्राम में टीकाकरण 95 प्रतिशत से भी अधिक हो गया। इस प्रकार टीकाकरण का यह एक स्वस्फूर्त मॉडल है। इस मॉडल को सफल बनाने के लिए राजस्व, जनपद, मेडिकल विभाग ने अहम भूमिका निभाई है। अनुभागीय अधिकारी मोहला सीपी बघेल के निर्देशन में तहसीलदार सुरेंद्र कुमार उर्वशा, सृजल साहू, जनपद सीईओ डीडी मंडले, बीएमओ गोविंद कौशिक, चंदन राजपूत एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news