महासमुन्द

नवतपा शुरू, यास तूफान के कारण वातावरण में नमी, तेज हवाएं भी
26-May-2021 6:58 PM
नवतपा शुरू, यास तूफान के कारण  वातावरण में नमी, तेज हवाएं भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 मई।
आज से नवतपा शुरू हो गया है जो कि 3 जून तक रहेगा। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच गर्मी व उमस महसूस हो रही है। यास तूफान की वजह से वैज्ञानिक कह रहे हैं कि आज 26 और 27 को काले बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलती रहेंगी। कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।

 आज सुबह से आसमान में बादलों का डेरा है और चक्रवाती हवाएं चल रही हैं। कल भी जिले में चक्रवाती तूफान यास का असर सुबह से ही दिखने लगा था। इस वक्त जिले में हवा की रफ्तार सतह पर 27 किलोमीटर रफ्तार से चल रही है। इसकी वजह से कई पेड़ झुक गए हैं वहीं शहर के कई जगहों के फ्लैक्स भी तेज हवा के चलते फटकर तार में गिर गए हैं। आधे घंटे तक विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहा। यास तूफान के कारण नवतपा का असर कम हो गया। 

मंगलवार को सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद सूर्य की तेज किरणों से तपिश बढ़ जाती है, लेकिन तूफान के कारण नमी होने से तपिश का प्रभाव एकदम कम हो गया। कल सुबह सुबह हवा की रफ्तार कम थी लेकिन दोपहर के बाद तेज हवाएं चलने लगी। कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ी। 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि उत्तरी सीमा से यास तूफान आगे बढ़ते हुए आज 26 मई को बंगाल तट पर टकराएगा। इस चक्रवात से ओडिशा और सटे इलाकों में नुकसान का खतरा है। ओडिशा से सटे छग के हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। 

कल शहर के बीटीआई रोड स्थित बंधन बैंक के सामने शाम को तेज हवा चलने के कारण एक बड़ा सा फ्लैक्स होल्डिंग से फटकर 11 केवी तार में गिर गया। जैसे ही इसकी सूचना विद्युत विभाग को मिली, शार्ट सर्किट न हो इससे पहले ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया। इसके बाद तार से फ्लैक्स हटाकर विद्युत आपूर्ति बहाल किया। इस दौरान शहर में करीब आधे घंटे तक बिजली बंद रही। 

पं. पंकज तिवारी कहते हैं कि रोहिणी चंद्र ऐसा नक्षत्र है जो जलीय प्रकृति का होता है। यही वजह है कि सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हंै तब तीव्र उष्मा विकृत होती है। यहीं उष्मा नौतपा के 9 दिन धरती को खूब तपाती है। इस बार भी 25 मई से सुबह 8.45 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्रद्घ में प्रवेश किया। नौतपा आगामी 3 जून तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान 26 से 31 मई तक तूफान के कारण नमी रहेगी।  लेकिन 7 दिन सूर्य जमकर तपेगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news