महासमुन्द

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में नायक के रूप में संगीता का चयन
27-May-2021 5:30 PM
पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में नायक के रूप में संगीता का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मई।
महासमुंद जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला सरायपाली अंग्रेजी माध्यम की शिक्षिका संगीता पंडा का चयन पढ़ई तुहर दुआर के पोर्टल में हमारे नायक के रूप में किया गया है। उनका चयन जस्ड निर्माण व उपयोग के थीम पर हुआ है। 

इसके अलावा  उन्होंने पढ़ई तुहर ़दुआर के अंतर्गत संकुल एडमिन कक्षा 8 वीं के विज्ञान विषय से संबंधित शंका समाधान तथा असाइनमेंट चेक करने का कार्य भी किया है। साथ ही उन्होंने एक नवाचारी योजना हर घर प्रयोगशाला का प्रारंभ किया जिसे मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डॉ आलोक शुक्ला द्वारा लिखित पुस्तक महामारी लेकिन पढऩा लिखना जारी में भी स्थान मिला। वह आगे भी इन्ही थीम पर अपना कार्य जारी रखना चाहती हैं तथा नए  शिक्षा सत्र के लिए भी जून से तीनों कक्षाओं के पाठ्यक्रम आरंभ करेंगी। 

शिक्षिका का मानना है कि एक शिक्षक के लिए वास्तविक सम्मान कोई अवार्ड नहीं होता वरन बच्चों की सफलता व उनसे मिलने वाला स्नेह व सम्मान तथा पालकों का शिक्षक के प्रति विश्वास  ही एक शिक्षक के लिए असली सम्मान है। प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला ने शिक्षकों के अनुभवों को सुना। उन्होंने राज्य के सभी शिक्षकों-अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का योगदान सराहनीय है। डॉ.शुक्ला ने हमारे नायक को राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश के शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। 

बीते एक साल में बहुत सारे शिक्षकों ने ऑनलाईन अध्यापन और नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़े रखने का भरपूर प्रयास किया। अभी भी स्थितियां पिछले वर्ष जैसी ही बनी हुई है। विद्यालयों के फिर से संचालन कर पाने की दुविधा को देखते हुए आगामी सत्र को औपचारिक और व्यवस्थित तरीके से बनाए जाने का विचार है। उम्मीद है कि इस वर्ष की शिक्षक ऑनलाईन माध्यम से बच्चों से जुड़े रहेंगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news