महासमुन्द

336 की मौत, 1990 एक्टिव
27-May-2021 5:32 PM
336 की मौत, 1990 एक्टिव

महासमुंद में कोरोना 30 हजार पार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मई।
महासमुंद जिले में अब तक 30 हजार 117 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें राहत की बात यह है कि अब तक 27 हजार 791 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना का कहर बीते अप्रैल महीने से ज्यादा खातक हुआ है और यही क्रम मई माह में भी है। 

हालांकि मई माह के दूसरे पखवाड़े से जिले में कम संख्या में मरीजों की पहचान हो रही है। इसी साल 2021 में 27 मार्च को जिले में 10 हजार का आंकड़ा पार होकर कुल 10 हजार 047 तक पहुंचा था। जिनमें से 9 हजार 438 स्वस्थ हुए थे। वहीं 26 अप्रैल 2021 की स्थिति में 20 हजार 399 संक्रमित मिले और उसमें 15 हजार 533 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं 25 मई 2021 की स्थिति में यह आंकड़ा 30 हजार 117 पर पहुंचा है। जिसमें से 27 हजार 610 लोगों ने कोरोना को हराया है और इस समय 1990 कोरोना के एक्टिव केस हैं। अब तक जिले में कुल 336 लोगों की जान भी कोरोना की वजह से गई है।

स्वास्थ्य विभाग महासमुंद द्वारा जारी किए जाने वाले बुलेटिन में रोजाना कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में माह के दूसरे पखवाड़े में बहुत अंतर देखने को मिला है। महीने के शुरुआत के 5 दिनों तक 500 से अधिक आंकड़े मिलते रहे। इसके बाद 10 तारीख तक यह आंकड़ा 400 से 300 के आसपास ही आते रहे हैं। 15 मई से बाद से संक्रमितों के आंकड़े में भारी गिरावट हुई। जिसमें 15 तारीख को ढाई सौ से कम मामले रहे। इसके बाद से रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा अब तक महासमुंद जिले में कुल 336 लोगों की जान भी कोरोना की वजह से गई है। मई के दूसरे पखवाड़े में संक्रमण दर में गिरावट जरूर आई है लेकिन लापरवाही की वजह से संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हो पाया है। मई माह के 25 दिनों में ही कुल 88 लोगों ने कोरोना की वजह से अपना दम तोड़ा। वहीं मई के 25 दिनों में ही 7488 संक्रमित मिले। अप्रैल महीने में कोरोना की वजह से 84 की जान गई थी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news