महासमुन्द

बिजली सामान चोरी में पकड़ाए 6 में से एक संक्रमित, 5 जेल दाखिल
27-May-2021 6:08 PM
बिजली सामान चोरी में पकड़ाए 6 में  से एक संक्रमित, 5 जेल दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मई।
पटेवा थाने में उस वक्त हडक़ंप मचा, जब बिजली सामान चोरी के पकड़े गए 6 आरोपियों में से एक कोरोना संक्रमित निकला। थाना प्रभारी ने तत्काल थाने को सैनिटाइज कराया और संक्रमित युवक को जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया। वहीं अन्य पांच आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया। 

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस टीम ने करीब साढ़े 6 लाख रुपए के बिजली सामान सहित 2 लाख की मालवाहक गाड़ी कुल साढ़े 8 लाख रुपये के सामान जब्त किए गए हैं। ये आरोपी बावनकेरा व बिलासपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जब ठेकेदार ने उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया तो, चोरी की थी। ये चोरी के सामान बेच पाते, इससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पटेवा पुलिस को 24 घंटे में इन ओरापियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 

मामले का खुलासा करते हुए पिथौरा एसडीओपी पुपलेश पात्रे और थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि चोरी के आरोप में बावनकेरा पटेवा निवासी सागर यादव , होरीलाल ध्रुव , लेखराम साहू और बिलासपुर के नवापारा रतनपुर निवासी सुनील कुमार ध्रुव, रमेश कौशिक 52 और विजय कोल को गिरफ्तार किया गया है।

एमपी निवासी विद्युत ठेकेदार सुरेश कुमार त्यागी ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि चौकबेड़ा क्षेत्र में अंडर विद्युत पोल लगाया जा रहा है तथा भवन निर्माण का काम जारी है। लॉकडाउन के चलते काम बंद था और गडफ़ुलझर में मकान किराए से लेकर बिजली का सामान रखा था। जिसे मजदूरों ने चुरा लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मजदूरों को ठेकेदार से करीब 12 हजार रुपए मजदूरी भुगतान बकाया था। जिसका भुगतान न होने पर आरोपियों ने सामान की चोरी करने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। मजदूर सामान बेचने मौके की तलाश में थे, लेकिन इससे पहले ही ठेकेदार को चोरी की जानकारी मिल गई और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news