महासमुन्द

अंकित रिहा, खुद ही पहुंचे थे गिरफ्तारी देने
27-May-2021 6:56 PM
अंकित रिहा, खुद ही  पहुंचे थे गिरफ्तारी देने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मई।
साहू समाज के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया के ग्रुप में वायरल करने वाले बागबाहरा कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अंकित बागबाहरा को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और वहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसकी पुष्टि बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने की है। पुलिस ने गणेशपारा बागबाहरा निवासी अशोक साहू की शिकायत पर 22 मई शाम को धारा 505 के तहत अपराध पंजीबद्घ किया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि 17 मई को अंकित अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें साहू समाज के व्यक्तियों एवं महिलाओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी थी। जिसे लेकर साहू समाज आक्रोशित हो गए थे। वार्ड- 5 गणेश पारा बागबाहरा निवासी अशोक साहू ने अंकित बागबाहरा के खिलाफ  कार्रवारई के लिए शिकायत की थी। जिस पर जांच उपरांत अपराध दर्ज किया गया था। बुधवार सुबह अंकित बागबाहरा गिरफ्तारी देने के लिए खुद थाना पहुंचे थे। 

मालूम हो कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने साहू समाज द्वारा अंकित बागबाहरा के खिलाफ निष्कासन की मांग के चलते इसकी खबर प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम तक पहुंचा दी है। उन्होंने कहा है कि अंकित बागबाहरा को पार्टी की ओर से नोटिस जारी हुई है। नोटिस का जवाब आने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news