राजनांदगांव

प्रदेश स्तरीय वेबीनार आयोजित
27-May-2021 6:58 PM
प्रदेश स्तरीय वेबीनार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई।
स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन अंतर्गत समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा 25 मई को दोपहर 3 बजे से प्रदेश स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अपने अधिकारिक वेब पोर्टल पर प्रकाशित हमारे नायक ब्लाग कॉलम में नायक के रूप में विगत एक साल में चुने गए शिक्षकों एवं अधिकारियों के सम्मान में आयोजित किया गया। जिसमें उनसे अपने उपलब्धियों के बारे में बताने और अपने कार्य अनुभवों को साझा करते भविष्य की योजनाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करने हेतु मंच प्रदान किया गया। 

वेबीनार में दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले 3 वक्ताओं में से राजनांदगांव जिले के राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय में पदस्थ एपीसी सतीश ब्यौहरे एवं मोहला के मुचर संकुल के शिक्षक शेख अफजल ने भी अपने अनुभव साझा किए। वेबीनार में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न संभागों से विगत एक वर्ष में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं हमारे नायक के रूप में चयनित चुनिंदा 24 शिक्षकों एवं अधिकारियों ने शिरकत की। इस वेबीनार में प्रभावी ऑनलाइन मंच संचालन एपीसी आशीष गौतम ने किया।

वेबीनार में राजनांदगांव के एपीसी सतीश ने बताया कि गत् वर्ष कोरोना संकटकाल में स्कूल बंद किए जाने से सरकारी स्कूल में पढऩे वाले साधारण एवं निम्न परिस्थिति के विद्यार्थियों को घर बैठे सुरक्षित एवं सतत् शिक्षा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती था। जिससे निपटने शासन ने पढ़ई तुंहर दुआर योजना के माध्यम से प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया।  नवाचारी शिक्षक शेख अफजल ने राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर वनांचल क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को विस्तारपूर्वक रखा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news