राजनांदगांव

फर्जी किसानों ने ब्लैड-डे मनाकर धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया आघात- शरद
27-May-2021 7:00 PM
फर्जी किसानों ने ब्लैड-डे मनाकर धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया आघात- शरद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई।
भाजपा पार्षद शरद सिन्हा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि भगवान बुद्ध की जयंती बुद्ध पूर्णिमा के दिन फर्जी किसानों व विपक्षी दलों ने ब्लैक-डे मनाकर देश की धार्मिक भावनाओं का मजाक ही नहीं उड़ाया, अपितु समस्त बौद्ध अनुयायियों आम्बेडकरवादियों के मन को आघात पहुंचाया है। कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस सहित देश के विपक्षी दल व बड़े -बड़े जमींदार रूपी फर्जी किसान इतने गिर गए हैं कि पूरे विश्व को सत्य अहिंसा व करूणा की राह दिखाने वाले तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के दिन को काला दिन बना रहे हैं।

पार्षद श्री सिन्हा ने कहा कि कथित किसान नेता कोरोना संक्रमण काल में भी धरना आंदोलन प्रदर्शन कर लोगों में कोरोना फैलाने से नहीं चूक रहे। ऐसे आंदोलनकारी तत्वों को गिरफ्तार कर सीधेे जेल में डाल देनी चाहिए, लेकिन ऐसे लोग विरोधी दलों का शह पाकर भस्मासुर बने हुए हैं। विरोधी दलों को मोदी सरकार का देश को समृद्धि आर्थिक प्रगति व सशक्ति की ओर ले जाना फूटी आंख नहीं सुहा रहा, इसलिए जब-तब कथित किसान आंदोलन, शाहिन बाग आंदोलन को शह देते रहते हंै। देश की जनता कांग्रेस का चाल चरित्र व चेहरे को खूब समझती है। इसी कारण राज्य दर उन्हेें सत्ता से बाहर करते जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news