राजनांदगांव

आईबी ग्रुप बच्चों को 12वीं तक देगा नि:शुल्क शिक्षा
27-May-2021 7:38 PM
आईबी ग्रुप बच्चों को 12वीं तक देगा नि:शुल्क शिक्षा

राजनांदगांव, 27 मई। कोविड महामारी के समय ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद परिवार जिनके माता व पिता या केवल पिता की मृत्यु हो गई, उनके बच्चों को जो अंग्रेजी माध्यम में किसी भी स्कूल में पढ़ रहे हो, उनको नि:शुल्क शिक्षा (अंग्रेजी मीडियम) में कक्षा 12वीं तक की आईबी ग्रुप द्वारा संचालित अजीज पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क (स्कूल फीस पूरा माफ होगा, शिक्षण संबंधित यथा प्रयोगशाला, लाईब्रेरी शुल्क आदि कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा) शिक्षा दी जाएगी। आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने कहा कि शिक्षा ग्राम इंदामरा व रामाटोला (डोंगरगढ़) स्थित अजीज पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से स्कूल में दी जाएगी। उन बच्चों को यहां पर प्रवेश दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news