महासमुन्द

साल भर बाद फिर से शुरू होने वाला है जिला अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर
27-May-2021 7:39 PM
साल भर बाद फिर से शुरू होने वाला है जिला अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 मई। जिला चिकित्सालय में गत वर्ष 2020 कोरोना संक्रमण के आने के बाद से ही बंद ओटी अब जल्द ही शुरू होने वाला है। साल भर से बंद ओटी को शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग राज्य के निगेटिव रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

मालूम हो कि जिले में संक्रमण की दर कम होने व साल भर से बंद ओटी को शुरू कर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने राज्य को प्रारूप भेज दिया है। जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के ठीक ऊपर वाले हिस्से में कोरोना संक्रमितों के लिए 30 बिस्तरों वाला एक वार्ड बनाया गया था। इसी वजह से ओटी वाले हिस्से में पानी का रिसाव व अन्य मरम्मत कार्य रह गए थे। ओटी शुरू करने के निर्णय के साथ ही प्रबंधन ने इसकी मरम्मत पूरी कर ली है। ओटी के संबंध में राज्य से रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही इसे फिर से शुरू किया जाएगा।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओटी शुरू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा ओटी के सैंपल व प्रारूप भेजा गया है। इसमें राज्य द्वारा ऑपरेशन थिएटर में किसी प्रकार के बैक्टिरिया या संक्रमण तो नहीं है, इसकी जांच की जाएगी। जिला अस्पताल में साल भर से बंद ओटी को फिर से शुरू करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई बार प्रदर्शन किया था। साथ ही अन्य कई संगठनों ने भी इसे फिर से शुरू करने की मांग की थी। यहां ओटी के बंद हो जाने की वजह से लोगों को ऑपरेशन के लिए निजी अस्पतालों के साथ-साथ बड़े शहरों में जाने की मजबूरी थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news