राजनांदगांव

डीपीसी में तीन दर्जन अफसर एएसपी पदोन्नत
28-May-2021 2:01 PM
डीपीसी में तीन दर्जन अफसर एएसपी पदोन्नत

नई सूची आज-कल में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मई।
राज्य पुलिस सेवा के 2012-13 बैच के तीन दर्जन डीएसपी को एएसपी पद पर प्रमोशन देने विभाग की डीपीसी की बैठक में मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को आला अफसरों की लंबे समय बाद हुई बैठक में दोनों बैच के 36 अफसरों को पदोन्नत करने पर सहमति बनी। बताया जा रहा है कि लंबे समय से डीपीसी नहीं होने के कारण इस बैच के अफसर पदोन्नति की राह तक रहे थे। कल हुई डीपीसी में पीएचक्यू और फील्ड में पदस्थ अफसरों को एएसपी  पदोन्नत किए जाने की सैद्धांतिक सहमति बनी। 

मिली जानकारी के मुताबिक डीपीसी में 2012 बैच के 4 और 2013 बैच के करीब 32 डीएसपी को पदोन्नत किया गया है। बताया जा रहा है कि 2012 बैच की दो महिला अफसर शबा अंजुम और नीता पवार को भी एएसपी के पद पर पदोन्नत किए जाने की मंजूरी दी गई है। 2013 बैच के एकमात्र अफसर अभिषेक महेश्वरी करीब दो साल पहले एएसपी पद पर पदोन्नत हो गए थे। बताया जा रहा है कि इस बैच के दूसरे अफसर अपनी पदोन्नति को लेकर प्रतीक्षा कर रहे थे। इस बैच में कई अफसर बस्तर और दूसरे नक्सलग्रस्त इलाकों में लंबे समय से कार्यरत हैं। वहीं कुछ अफसर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में डीपीसी के बाद नई सूची जारी होगी। पदोन्नति के बाद अफसरों को  अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news