राजनांदगांव

रोजगार सहायक की मनमानी को लेकर शिकायत
28-May-2021 6:22 PM
रोजगार सहायक की मनमानी को लेकर शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 28 मई। ग्राम पंचायत रोड़ अतरिया के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने गत् दिनों रोजगार सहायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ को रोजगार सहायक के खिलाफ लिखित शिकायत की थी।

इस संबंध में छुईखदान जनपद सीईओ प्रकाशचंद तारम ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उनके द्वारा जांच किया जाएगा और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक द्वारा मनमानी करते बिना पंचायत के पंचनामा के ही पूर्व में पास हुए और वर्तमान में मृत हो चुके व्यक्ति के भूमि सुधार के कार्य को करवाया गया है।

 मामले पर शिकायत किए लगभग एक सप्ताह हो गया है, परन्तु इस ओर कोई कार्रवाई नहीं किया गया था, जिस पर आज मामले की वस्तुस्थिति को जानने के लिए ग्राम पंचायत रोड अतरिया के प्रतिनिधि जनपद पंचायत छुईखदान सीईओ के पास गए थे।

ज्ञात हो कि बीते वर्ष 16 जुलाई 2020 को विश्राम निषाद पिता ठेलू निषाद के नाम पर भूमि सुधार का काम आया था। जिसके पश्चात विश्राम निषाद की मृत्यु 28 अगस्त 2020 को हो गया था। हितग्राही की मृत्यु हो जाने के बाद रोजगार सहायक द्वारा बिना ग्राम पंचायत से पूछे बिना सहमति एवं बिना पंचनामा तैयार करवाए ही उक्त मृतक विश्राम निषाद के भूमि सुधार के कार्य को 23 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक एवं एक मई 2021 से 8 मई 2021 तक करवाया गया है।

इसी प्रकार शत्रुहन लोधी पिता रामजी लोधी के नाम पर भूमि सुधार का कार्य 12 दिसंबर 2020 को आया। जिसके पश्चात 13 जनवरी 2021 को शत्रुहन लोधी की मृत्यु हो गई थी। इस मामले पर भी रोजगार सहायक द्वारा बिना किसी पंचनामा या सहमति पत्र के ही भूमि सुधार के कार्य को एक मई 2021 से 8 मई 2021 तक करवाया गया है।

पंचायत पदाधिकारियों ने मांग की थी कि मामले पर निष्पक्ष जांच कर दोषी रोजगार सहायक के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई किया जाए। साथ ही उक्त रोजगार सहायक को अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news