रायपुर

स्वास्थ्य विभाग में सवा सौ करोड़ की खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप
28-May-2021 6:23 PM
स्वास्थ्य विभाग में सवा सौ करोड़  की खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप

युद्धवीर सिंह ने जांच के लिए सीएम को लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में करीब सवा सौ करोड़ से अधिक की खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव ने इस सिलसिले में सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है, और जांच का आग्रह किया है। जूदेव ने कहा है कि जांच नहीं होने की दशा में वे अदालत जाएंगे।

पत्र में उन्होंने मुख्य्मंत्री को बताया है कि नामचीन और निजी फर्मों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्वस्थ विभाग जशपुर में एक करोड़ छत्तीस हजार नौ सौ 74 रुपये का बड़ा घोटाला किया गया है। वित्तीय वर्ष 19-20 और 20-21 के बिलों में बिना क्रय नियमों का पालन किये और बगैर टेंडर जारी किए क्रय समिति के अनुमोदन बिना करोड़ों रूपये का फर्जीवाडा कर राशि भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया है कि इस करोड़ों के फर्जीवाड़ा में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की अहम भूमिका है। सिविल सर्जन द्वारा क्षमता से अधिक खरीददारी की गई था खरीदी की गई सामग्रियों का भौतिक सत्यापन तक नहीं कराया गया।

मुख्य्मंत्री को लिखे गए पत्र में युद्धवीर ने उन फर्मों के नाम का भी जिक्र किया है, जिन्हें फायदा पहुंचाकर कमीशनखोरी का बड़ा खेल खेल खेला जा रहा है। खास बात यह है कि ये बहुत सारे फर्म रायगढ़ और जशपुर के हैं, उनके द्वारा दी गयी फर्मों सूची में श्याम सर्जिकल रायगढ़, जिंदल इंटर प्राइजेज रायगढ़,चंद्रा मेडिकल एजेंसी रायगढ़,गुप्ता बुक डिपो जशपुर, रायपुर साइंटीफिक खमतराई रायपुर, सत्या इंटरप्राइजेज रायपुर, विजय स्टील इंडस्ट्रीज रायगढ़, न्यू साव इलेक्ट्रॉनिक्स जशपुर,कुमुद टेक्सटाइल्स खादी ग्रामोद्योग गम्हरिया जशपुर आदि हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news